28 April 2020 daily current affairs hindi pdf

Q.किस देश ने नाबालिगों द्वारा किये गए अपराधों के लिये मृत्युदंड की सजा के प्रावधान को समाप्त कर दिया है,
A) चीन
B) जापान
C)सऊदी अरब
D) अरब भारत

Q. हाल ही खबरों मे रही एटालिन जलविद्युत परियोजना किस नदी पर प्रस्तावित है।
A) गंगा नदी
B) दिबांग नदी
C) सतलज नदी
D) रावी नदी

Q.IIT बॉम्बे, NIT श्रीनगर और UST के छात्रों के एक समूह ने कम लागत वाला वेंटिलेटर बनाया। जिसका नाम क्या है
A) रुहदार
B) स्कोरकोपि
C) कोविडोलिस
D) दूरवंत
Q.कांग्रेस के दिग्गज नेता देवानंद कुंवर का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, किस राज्य के राज्यपाल नहीं थे
A) बिहार,
B) त्रिपुरा
C) पश्चिम बंगाल
D) राजस्थान

Q.प्रतिवर्ष किस दिन को दुनिया भर में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस का आयोजन किया जाता है
A) 30 अप्रैल
B)21 अप्रैल
C)26 अप्रैल
D)27 अप्रैल

Q.COVID-19 के कारण किस देश मे होने वाले प्रमुख बहुपक्षीय हवाई युद्धाभ्यास पिच ब्लैक 2020 (Pitch Blac) को रद्द कर दिया गया है।
A) भारत
B) चीन
C)जापान
D)ऑस्ट्रेलिया

Q.भारत ने किस देश को 1 लाख हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) टैबलेट, 50000 स्टेराइल सर्जिकल दस्ताने और अन्य आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति भेजी
A) नेपाल
B) श्रीलंका
C)भूटान
D)बांग्लादेश

Q.उच्च शिक्षा सचिव जिनको हाल ही सूचना व प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
A) अमित खरे
B) जगदीश जांगिड़
C) रघुवर दास
D) संजय कोठरी

Q.किस देश की पूर्व महिला कप्तान सना मीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
A) भारत
B) चीन
C)जापान
D) पाकिस्तान

Q.केरल के एर्नाकुलम में स्थित सरकारी अस्पताल ने COVID-19 मरीजों की सेवा के लिए किस नाम के रोबोट को तैनात किया है।
A) KARMI-Bot
B) COVID-GO
C) KERLA-Bot
D) ROGI KRMI

Q. किस राज्य का किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी COVID -19 के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने वाला पहला सरकारी अस्पताल बन गया है’
A) उत्तर प्रदेश
B) त्रिपुरा
C) पश्चिम बंगाल
D) राजस्थान

Today Quiz
Q. फरवरी 2020 मे सम्पन्न दिल्ली विधानसभा चुनावों मे आम आदमी पार्टी ने कितनी सीट जीती थी
A) 56
B) 47
C) 62
D) 64

Download PDF With Answer 

Leave a Reply