11th Sept 2020 Daily Hindi Current Affairs pdf download

Q.हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा जारी ‘ईज़ 2.0 बैंकिंग सुधार सूचकांक’ में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों’ में कौन पहले स्थान पर रहा है
A) बैंक ऑफ बड़ौदा
B)भारतीय स्टेट बैंक
C) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
D) इनमे से कोई नहीं

Q.10 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) का शुभारंभ किया, के संदर्भ में कौनसा उद्देश्य सही है
A)वर्ष 2024-25 तक मत्स्य उत्पादन में अतिरिक्त 70 लाख टन की वृद्धि करना,
B) वर्ष 2024-25 तक मत्स्य निर्यात से होने वाली आय को 1,00,000 करोड़ रुपए तक करना,
C)मछुआरों और मत्स्य किसानों की आय को दोगुनी करना,
D) उपरोक्त सभी सही है

Q.इंडो-पैसिफिक यानी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से हाल ही में भारत, ऑस्ट्रेलिया और……… के बीच त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया।
A) रूस
B) जापान
C) फ्रांँस
D) चीन
Q.प्रत्येक वर्ष किस दिन को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के रूप मनाया जाता है,
A) 9 सितम्बर
B)10 सितम्बर
C) 11 सितम्बर
D) 12 सितम्बर

Q.संयुक्त राष्ट्र की “बाल मृत्यु दर में स्तर और रुझान” रिपोर्ट के अनुसार भारत की बाल मृत्यु दर में 1990 और 2019 के बीच 126 से घटकर कितनी रही है।
A) 34
B) 56
C) 23
D) 29

Q.अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में कितने फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रूपए में खरीदी है-
A) 1.75 फीसदी
B) 2.75 फीसदी
C) 3.75 फीसदी
D) 4.75 फीसदी

Q.हाल ही में जिस भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने एवं अपने सन्यास को तोड़ने के लिए बीसीसीआई को चिठ्ठी लिखी है
A) युवराज सिंह
B) रविन्द्र जडेजा
C) ms. धोनी
D) इनमे से कोई नहीं

Q.राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा पूर्व लोकसभा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता को को नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
A) अर्जुन रामपाल
B) शाहरुख खान
C) शत्रुघन सिन्हा
D) परेश रावल

Q.नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में भारत के कितने राज्यों में 22 बांस समूहों को लांच किया है?
A)7
B)9
C)13
D)15

Q.केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने किस शहर में 9 से 18 अक्टूबर 2020 तक “हुनर हाट”आयोजित करने की घोषणा की है
A) इलाहबाद
B) प्रयागराज
C) वाराणसी
D) गया

Q.शिक्षा मंत्रालय द्वारा ‘शिक्षक पर्व’ कब आयोजित किया गया?
A) 8-25 सितंबर, 2020
B) 1-8 सितंबर, 2020
C) 5 से 20 सितंबर, 2020
D) 1-15 सितंबर, 2020

Q.हिमालय दिवस किस दिन मनाया गया?
A) 24 अगस्त, 2020
B) 24 जून, 2020
C) 04 सितंबर, 2020
D) 09 सितंबर, 2020

Today Quiz
Q. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर काबीते दिनो निधन हो गया
A) हरियाणा
B) महाराष्ट्र
C)गुजरात
D) राजस्थान

Download PDF With Answer

Leave a Reply