19 April 2022 Daily Current AFFAIRS

Q: 18 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A) विश्व धरोहर /विरासत दिवस
B) शिक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
C) महिला सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
D) डाक सेवा के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

Q: निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
A) सालाना आधार पर मार्च 2024 में थोक-स्तरीय मुद्रास्फीति बढ़कर 7.39 प्रतिशत हो गई।
B) भारत में सालाना आधार पर थोक सूचकांक स्तरीय मुद्रास्फीति मार्च 2024 में अक्टूबर 2012 के पश्चात सर्वाधिक थी ।
C) थोक मूल्य सूचकांक मापन में सेवाओं और वस्तुओं, दोनों सेक्टर को शामिल किया जाता है।
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: भारत के कुछ तटीय राज्यों में अप्रैल-जून महीनों में दो महीने की वार्षिक मत्स्ययन प्रतिबन्ध की घोषणा क्यों की जाती है?
A) तटीय बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए
B) प्रजनन काल में मछली के भंडार संरक्षित करने के लिए
C) तटीय ठोस अपशिष्ट का निपटान करने के लिए
D) चरम घटनाओं से मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए
Q: ‘स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2024’ किस शीर्षक के तहत जारी किया गया है?
A) हमारा जीवन हमारे लक्ष्य
B) मेरे जीवन की अपनी प्राथमिकताएँ हैं
C) मेरा शरीर मेरा अपना है
D) मेरी सोच मेरी आंतरिक समझ है

Q: हाल में चर्चा में रही न्यायमूर्ति डी.के. जैन समिति की रिपोर्ट किससे संबंधित है?
A) डिजिटल दुनिया में डेटा गोपनीयता
B) क्रिप्टोक्यूरेंसी प्रतिबंध
C) रोहिंग्या शरणार्थी मामला
D) नांबी नारायणन जासूसी मामला

Q: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘ट्रांसपोर्ट 4 ऑल डिजिटल इनोवेशन चैलेंज’ शुरू किया है?
A) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
B) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
C) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
D) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

Q: अप्रैल 2024 में, राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद (NSAC) की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की?
A) श्रीमती निर्मला सीतारमण
B) श्री नरेंद्र मोदी
C) श्री पीयूष गोयल
D) डॉ. हर्षवर्धन.

Today Quiz
Q.किस देश ने विश्व का सबसे शक्तिशाली सुपरकम्प्यूटर “फुगाकू” विकसित किया है
A) भारत
B) रूस
C) चीन
D) जापान

Download PDF With Answer

Leave a Reply