22 march 2022 daily current affairs

Q: भारत और किस देश ने अंतरराष्ट्रीय पेटेंट आवेदन के लिए “सक्षम अंतर्राष्ट्रीय खोज और अंतर्राष्ट्रीय प्रारंभिक परीक्षा प्राधिकरण (ISA / IPEA)” के रूप में सहयोग करने के लिए सहमति जताई है
A) जापान
B) भूटान
C)चीन
D) रूस

Q. भारत के किस राज्य को हाल ही में वन धन विकास योजना के लिए मॉडल राज्य घोषित किया गया है?
A)असम
B)पश्चिम बंगाल
C)महाराष्ट्र
D)मणिपुर

Q. भारत और किस देश ने मिलकर हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पहल शुरु की है?
A)जापान
B)अफ्रीका
C)अमेरिका
D)रूस

Q: 21 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतर्राष्ट्रीय रंग दिवस
B)विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस
C)विश्व कविता दिवस
D)विश्व कठपुतली दिवस
E) उपरोक्त सभी

Q ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में यशस्विनी देसवाल ने भारत के लिए कौन सा मेडल जीता है?
A)गोल्ड मेडल
B)सिल्वर मेडल
C)ब्रोंज़ मेडल
D)इनमे से कोई नहीं

Q: खदान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2024 के तहत कैप्टिव खानों से कितना खनिज बेचने की अनुमति दी गयी है?
A) एक साल में निकाले गए खनिजों का 30 प्रतिशत तक
B) एक वर्ष में निकाले जाने वाले खनिजों का 50 प्रतिशत तक
C) एक वर्ष में निकाले जाने वाले खनिजों का 75 प्रतिशत तक
D) एक वर्ष में निकाले जाने वाले खनिजों का 16 प्रतिशत तक

Q: ग्राम उजाला कार्यक्रम के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे 19 मार्च, 2024 को वाराणसी में लॉन्च किया गया था।
(b) प्रत्येक ग्रामीण परिवार के लिए केवल 10 रुपये में एलईडी उपलब्ध होंगे।
(c) प्रत्येक परिवार को अधिकतम पांच एलईडी बल्ब मिलेंगें।
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: हाल ही में अपनाया गया ‘सिनात्रा डॉक्ट्रिन’, निम्नलिखित में से किस मुद्दे से सम्बंधित है?
(a) डिजिटल युग में गोपनीयता
(b) चीन के प्रभाव का खतरा
(c) परमाणु निरस्त्रीकरण
(d) साइबर हमला और सुरक्षा

Q: मार्च 2024 में जहाज पर हुई ‘बैटल ऑन शिप’ बॉक्सिंग में में विजेंदर सिंह को किसने हराया?
(a) एंथोनी जोशुआ
(b) अर्टिश लोपसन
(c) जर्मेल चार्लो
(d) केनिची ओगावा

Q: डायटम परीक्षण, जो हाल में चर्चा में था, किसलिए किया जाता है ?
(a) झूठ का पता लगाने हेतु
(b) किसी क्षेत्र में खनिजों की मात्रा जानने के लिए
(c) कोई व्यक्ति जिसकी डूबने से मृत्यु हुई है
(d) व्यक्ति कभी किसी वायरस से संक्रमित हुआ है

Q: संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2024 के द्वारा किस राज्य की सात जातियों को “देवेंद्र कुल वेल्लारर्स” नाम के तहत लाया गया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

Q कॉस्मिक वेब की पहली तस्वीर लेने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया गया?
(a) MUSE इंस्ट्रूमेंट
(b) REX इंस्ट्रूमेंट
(c) LORRI इंस्ट्रूमेंट
(d) SWAP इंस्ट्रूमेंट

Q. निम्नलिखित में से किस संस्थान ने TraceBioMe परियोजना के तहत हिंद महासागर की जीनोम मैपिंग का अभियान लांच किया है ?
(a) राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान (NIO)
(b) राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान (NIOT)
(c) महासागर सूचना सेवाओं के लिए भारतीय राष्ट्रीय केंद्र (INCOIS)
(d) नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर प्लांट बायोटेक्नोलॉजी

Today Quiz
Q. निम्न मे से किस सुरक्षा बल ने 10 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाया था
A) CISF
B) BSF
C) CRPF
D) ITBP

Download PDF With Answer

Leave a Reply