Q: निम्न में से कौन सा बैंक दो लाख से अधिक कार्ड-स्वाइप मशीनों को स्थापित करने के साथ पीओएस मशीनों में दूसरा सबसे बड़ा व्यापारी-अधिग्रहण बैंक बन गया है?
A)बैंक ऑफ़ बड़ोदा
B) एक्सिस बैंक
C)यस बैंक
D)इंडसलैंड बैंक
Q: सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद किस देश के सबसे पुराने मानवाधिकार संगठनों में से एक मेमोरियल इंटरनेशनल को बंद कर दिया गया?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) रूस
(d) म्यांमार
Q: किस जगह एक आधुनिक टिशू कल्चर प्रयोगशाला-हार्टफुलनेस ट्री कंजर्वेशन सेंटर-का उद्घाटन किया गया?
(a) हरिद्वार
(b) कोच्चि
(c) हैदराबाद
(d) पुरी
Q:: किस देश ने सिमोर्घ अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान (एसएलवी) को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) ईरान
(d) इज़राइल
Q:: शोधकर्ताओं ने पहली बार किस एक्सोप्लैनेट में चुंबकीय क्षेत्र की खोज की है?
(a) HAT-P-11b
(b) SAT-L-12c
(c) PLE-S-11b
(d) HST-E-12c
Q:: भारत ने किस देश के साथ “फोर पिलर” पहल पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) बांग्लादेश
(b) मालदीव
(c) श्रीलंका
(d) नेपाल
Q: 50 टन बोलार्ड पुल टग्स की श्रृंखला के तीसरे टग का क्या नाम है, जिसे नेवल डॉकयार्ड को सौंपा गया?
(a) बसंत
(b) बहादुर
(c) बलराज
(d) बागी
Q:: हाल ही में त्रिपुरारी शरण को किस राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है?
A. उत्तर प्रदेश
B. गुजरात
C. बिहार
D. केरल
Q: भारतीय मूल के ब्रिटिश शिक्षाविद् और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य जिनको ‘नाइट कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश अंपायर’ (केबीई) अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
A. अभिजीत
B. हुकुम सिंह
C. अजय कुमार कक्कड़
D. इनमे से कोई नहीं
Today Quiz
Q:बेंजामीन लिस्ट और डेविड डब्लू सी को किस क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार 2021 दिया गया था
A) रसायन
B) भौतिकी
C) साहित्य
D) वानिकी