Q. हाल ही किस दिन को भारत के इतिहास में ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ के रूप में दर्ज किया गया है।
A) 31 जुलाई
B) 1 अगस्त
C) 30 जुलाई
D) 29 जुलाई
Q.आंध्रप्रदेश की तीन राजधानियों से संबंधित योजना को राज्य के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने मंज़ूरी दे दी है। इसके संदर्भ में सही मिलान चुनिए
A)अमरावती – विधायी राजधानी,
B) विशाखापत्तनम – कार्यकारी राजधानी
C) कर्नूल – न्यायिक राजधानी
D) उपरोक्त सभी सही है
Q.हाल ही में जिन लिक्यून (Jin Liqun) को पाँच वर्षों के दूसरे कार्यकाल के लिये किस के अध्यक्ष पद हेतु पुनः निर्वाचित किया गया है।
A) एशियाई विकास बैंक
B) विश्व बैंक
C) स्थित ‘एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक’ ( AIIB)
D) नाबार्ड बैंक
Q. किस देश में अरब जगत के पहले परमाणु रिएक्टर “बराकाह” ने काम करना शुरू किया।
A) यूएई
B) सोमालिया
C) सूडान
D) कतर
Q. हाल ही किस देश की अध्यक्षता में ब्रिक्स पर्यावरण मंत्रियों की छठी बैठक का आयोजन किया गया
A) भारत
B) चीन
C) japan
D) रूस
Q.केंद्र सरकार ने हाल ही में चीन जैसे देशों से किस इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद के आयात पर रोक लगा दी है
A) रेफ़्रेज़टर
B) कलर टेलीविजन
C) इलेक्ट्रिक फैन
D) इनमे से कोई नहीं
Q.मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर क्या रख दिया गया है?
A)विज्ञानं मंत्रालय
B)शिक्षा मंत्रालय
C)खेल मंत्रालय
D)साहियोग मंत्रालय
Q.1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच विश्वभर में कौन सा सप्ताह मनाया जाता है?
A)विश्व विजय सप्ताह
B)विश्व महिला सहियोग सप्ताह
C)विश्व स्तनपान सप्ताह
D)इनमे से कोई नहीं
Q. किस ने स्वदेशी नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम (बीडीएस) बेइदोऊ-3 की पूर्ण औपचारिक शुरुआत कर दी
A) चीन
B) B) सोमालिया
C) सूडान
D) कतर
Q.निम्न में से किस राज्य सरकार ने बबीता फोगाट और कविता देवी को खेल व युवा मामले विभाग में उप निदेशक नियुक्त किया हैं?
A)दिल्ली सरकार
B)पंजाब सरकार
C)हरियाणा सरकार
D)केरल सरकार
Today Quiz
Q. कौनसा दिन तम्बाकू निषेध दिवस के रुप में मनाया जाता है
A) 28 जुलाई
B) 31 मई
C) 30 जून
D) 17 जुलाई