1st September 2020 Daily Current Affairs pdf

Q. हाल ही में ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स’ जर्नल में प्रकाशित एक शोध अनुसार अफ्रीकन बाओबाब नामक वृक्ष में गुणसूत्र कितने होते हैं
A) 163
B) 374
C)124
D) 168

Q.केरल का सबसे लोकप्रिय पर्व ओणम सितंबर माह के पहले पखवाड़े में मनाया जा रहा है।ओणम किसकी स्मृति में मनाया जाता है
A) राजा महाबली (King Mahabali)
B) जाम्बोजी
C) गुरु जम्बेश्वर
D) राजा चन्द्रगुप्त

 

Q. 30 अगस्त 2020 को भारत ने पहली बार शतरंज ओलंपियाड जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने फाइनल मुकाबले में किस के साथ सयुंक्त रुप से स्वर्ण पदक जीता
A) रूस
B) जापान
C) अमेरिका
D) चीन
Q.भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त 2020 को निधन हो गया। के संदर्भ में सही कथन चुनिए
A) वर्ष 2012 में प्रणब मुखर्जी देश के राष्ट्रपति बने थे।
B) प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति थे।
C) 2019 में इन्हे भारत रत्न सम्मान दिया गया
D) उपरोक्त सभी सही है

Q. हाल ही में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘आसियान-भारत आर्थिक मंत्रियों की 17वीं परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। ‘भारत ने किसकी सह अध्यक्षता में इसकी मेजबानी की
A) चीन
B) वियतनाम
C) ब्राज़ील
D) रूस

Q.हाल ही में COVID-19 महामारी के चलते भारत ने रूस में होने वाले ‘बहुराष्ट्रीय त्रिकोणीय सर्विस अभ्यास’ जिस से अपनी भागीदारी को वापस ले लिया है।
A) मिलनेक्स -2020
B) कवकाज़- 2020 (Kavkaz- 2020)
C) गरुड़ -2020
D) हैंड इन हैंड

Q.वर्ष 2018 के बाद से पोषण अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष किस माह को पोषण माह (Poshan Maah) के रूप में मनाया जाता है।
A) अगस्त
B) सितंबर
C) अक्टूबर
D) नवम्बर

Q. किस राज्य सरकार द्वारा शुरू “मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना” की शुरुआत गई है। जिसके तहत, राज्य के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के घरों तक पक्की सड़क बनाई जाएगी।
A) गुजरात
B)उत्तर प्रदेश
C)मध्य प्रदेश
D) राजस्थान

Q.संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल किस दिन को विश्व स्तर पर जबर्दस्ती गुम किए गए पीड़ितों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है
A) 29 अगस्त
B) 30 अगस्त
C) 31 अगस्त
D) इनमे सें कोई नहीं

Q.रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल बिजनेस, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस बिजनेस को कितने करोड़ रुपए में खरीद लिया है?
A)6 हजार 713 करोड़ रुपए
B)12 हजार 713 करोड़ रुपए
C)18 हजार 713 करोड़ रुपए
D)24 हजार 713 करोड़ रुपए

Q. तेलुगू भाषा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-
A) 29 अगस्त
B) 30 अगस्त
C) 31 अगस्त
D) इनमे सें कोई नहीं

Today Quiz
Q. किस दिन को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है
A) 28 जुलाई
B)29 जुलाई
C)30 जुलाई
D)31 जुलाई

Download pdf with Answer

Leave a Reply