29 jan 2022 daily current affairs

Q: किस के द्वारा पड़ोसी देशों को COVID-19 टीके गिफ्ट करने के लिए वैक्सीन मैत्री पहल शुरू की गई है।
A) चीन
B) नेपाल
C) भारत
D) पाकिस्तान

Q: 28 जनवरी, 2024 को किस महान स्वतंत्रता सेनानी की 156वीं जयंती मनाई गई है।
A) लाला लाजपत राय
B) सरदार पटेल
C) महत्मा गाँधी
D) तात्या टोपे

Q: इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद 28 जनवरी को एक वर्चुअल इंटेलिजेंस टूल………………. को लॉन्च किया
A) तेजस
B) अग्नि
C) आकाश
D) सूर्या

Q काजा कलास को हाल ही किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री चुना गया है
A) कतर
B) म्यांमार
C) अर्जेंटीना
D) एस्टोनिया

Q: चुनाव आयोग ने मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण………………………… शुरू किया है
A) e-EPIC
B) e-Vote
C) e-Pahchan
D) इनमे से कोई नहीं

Q: ब्रांड फाइनेंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, किस को Accenture और IBM के बाद वैश्विक स्तर पर तीसरे सबसे वैल्युएबल आईटी सेवा ब्रांड का स्थान मिला है।
A) रिलायंस इंफ़्रा
B) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
C) इंटेक्स
D) इंटेल

Q: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 15 वर्ष से पुराने वाहनों को हटाने के लिए स्क्रैप नीति को किस तारीख से लागू करने की घोषणा की है?
A) 05 अप्रैल 2024
B). 10 अप्रैल 2024
C) 01 अप्रैल 2024
D) 15 अप्रैल 2024

Q: सरकार ने किस बैंक में दो नए प्रबंध निदेशक अश्विनी तिवारी और स्वामिनाथन जानकी रमन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है?
A)बैंक ऑफ़ बड़ोदा
B)यस बैंक
C)भारतीय स्टेट बैंक
D)केनरा बैंक

Q: हाल ही में किस राज्य सरकार ने दक्षिणायणी वेलयुधन के नाम पर महिलाओं के लिए एक वार्षिक पुरस्कार की घोषणा की है?
A)गुजरात सरकार
B)दिल्ली सरकार
C)महाराष्ट्र सरकार
D)केरल सरकार

Q: संयुक्त राष्ट्र के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कौन सा देश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में विश्व का शीर्ष देश बन गया है?
A)चीन
B)जापान
C)अमेरिका
D)भारत

 

Q: 28 जनवरी को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस
B)अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
C)अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस
D)डेटा गोपनीयता दिवस

Today Quiz
Q. लोकतंत्र के स्वर और ‘द रिपब्लिक एथिक वॉल्यूम -3′ निम्न मे से किस नेता के भाषणो का संग्रह है
A) नरेंद्र मोदी
B) रामनाथ कोविंद
C) अब्दुल कलाम
D) राजनाथ सिंह’

Download PDF With Answer

Leave a Reply