Q.हाल ही में भारत और किस के बीच एक प्रत्यक्ष कार्गों फेरी सेवा की शुरुआत की गई है, जिसे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में एक नए मील के पत्थर के रूप में परिभाषित किया जा रहा है।
A) नेपाल
B) मालदीव
C) भूटान
D) म्यांमार
Q.प्रत्येक वर्ष किस दिन को वैश्विक स्तर पर विश्व गैंडा दिवस (World Rhino Day) मनाया जाता है।
A) 21 सितम्बर
B) 22 सितम्बर
C) 23 सितम्बर
D) 24 सितम्बर
Q. किसने 2035 तक दुनिया का पहला शून्य कार्बन उत्सर्जन वाणिज्यिक हाइड्रोजन विमान लॉन्च करने कि घोषणा कि )
A) इंडिगो
B) गो एयर
C) एयरबस
D) एयरजेट
Q.भारत सरकार ने रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाया है। गेहूं पर MSP में कितने की वृद्धि की गई
A) 50 रुपये प्रति क्विंटल
B) 100 रुपये प्रति क्विंटल
C) 150 रुपये प्रति क्विंटल
D) 200 रुपये प्रति क्विंटल
Q.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 सितंबर, 2020 को किस राज्य में ‘घर तक फाइबर’ योजना की शुरुआत की है।
A) हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) गुजरात
Q. पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र के बाद हाल ही कहा नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम लॉन्च किया।
A) हरियाणा
B) जम्मू-कश्मीर
C) उत्तराखंड
D) बिहार
Q.किस ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को 7-6, 5-3 से हराकर साल 2020 मेन्स सिंगल इटालियन ओपन खिताब और अपना करियर पांचवां रोम खिताब अपने नाम किया है।
A) सिमोना हालेप
B) नोवाक जोकोविच
C) लुइस हेमिलटन
D) इनमे से कोई नहीं
Q.वह खिलाड़ी जिसने पहली बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 का महिला एकल जीत लिया है
A) सिमोना हालेप
B) नोवाक जोकोविच
C) लुइस हेमिलटन
D) इनमे से कोई नहीं
Q.माउंट एवरेस्ट पर 10 बार चढ़ने वाले पहले व्यक्ति आंग रीता शेरपा (Ang Rita Sherpa) का हाल ही निधन हो गया, किस देश के है
A) भूटान
B) भारत
C) नेपाल
D) इनमे से कोई नहीं
Q. किस भारतीय को चिकित्सा शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वर्ष 2020 के IG नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है।
A) योगी आदित्यनाथ
B) नरेंद्र मोदी
C) निर्मला सीतारमण
D) इनमे से. कोई नही
Q. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जिस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा-
A) नेपाल
B) भारत
C) भूटान
D) श्री लंका
Q.भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार जिस महिला अफसरों को युद्धपोत पर तैनात किया जायेगा-
A)सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी
B) सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमे से कोई नहीं
Q.एचसीएल टेक्नोलॉजी ने ऑस्ट्रेलियन आईटी फर्म डीडब्ल्यूएस (DWS) को कितने करोड़ रुपए में खरीद लिया है?
A) 245 करोड़ रुपए
B)445 करोड़ रुपए
C)645 करोड़ रुपए
D)845 करोड़ रुपए
Q. 22 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व गुलाब दिवस
B)विश्व चमेली दिवस
C)विश्व गेंदा दिवस
D)विश्व फूल दिवस
Today Quiz
Q. बीते दिनो किस राज्य में इंदरा रसोई योजना कि शुरुआत कि?
A हरियणा
B) बिहार
C) राजस्थान
D) केरल