Q हाल ही में डगमारा जलविद्युत परियोजना के कार्यान्वयन के लिये राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (NHPC) लिमिटेड और किस राज्य के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये गए हैं।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)राजस्थान
D)बिहार
Q: हाल ही में किस राज्य मंत्रिमंडल ने ‘सिल्वरलाइन’ परियोजना को मंज़ूरी दे दी है। जिसके तहत एक सेमी हाई-स्पीड रेलवे कॉरिडोर का निर्माण किया जाना शामिल है।
A) उत्तर प्रदेश
B) तमिलनाडु
C) तेलंगाना
D) केरल
Q:सतत विकास रिपोर्ट (Sustainable Development Report) के बारे में कौन सा कथन सही है
A) फिनलैंड को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है
B)भारत 120वें स्थान पर रहा है
C)उपरोक्त दोनों सही है
D)केवल A ऑप्शन सही है
Q: हर साल, संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस मनाया जाता है।
A) 16 जून
B) 17 जून
C) 18 जून
D) 19 जून
Q: वीवाटेक के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
A)यह यूरोप में सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रमों में से एक है, जो 2016 से हर साल रोम में आयोजित किया जाता है।
B) जून 2024 में आयोजित वीवाटेक के 5वें संस्करण में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य भाषण दिया।
C) उपरोक्त दोनों सही है
D) केवल A ऑप्शन सही है
Q: नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी द्वारा निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी पर पांचवें महासागर के रूप में मान्यता दी गई है?
(a) दक्षिणी महासागर
(b) दक्षिण चीन महासागर
(c) दक्षिण-पश्चिमी महासागर
(d) मध्य महासागर
Q:: जून 2024 में किन पांच नए देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 2024-2024 के कार्यकाल के लिए अस्थायी सदस्य चुना गया?
(a) अल्बानिया, ब्राजील, गैबॉन, घाना और संयुक्त अरब अमीरात
(b) अल्बानिया, ब्राजील, माली, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात
(c) नाइजीरिया, माली, स्वीडन, सऊदी अरब और स्पेन
(d) नाइजीरिया, सऊदी अरब, स्वीडन, कनाडा और घाना
Q:: कितनी राशि का सालाना कारोबार करने वाले ज्वैलर्स के लिए गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी गई है?
(a) 20 लाख रुपये से अधिक
(b) 40 लाख रुपये से अधिक
(c) 60 लाख रुपये से अधिक
(d) 80 लाख रुपये से अधिक
Q:: जलगांव से कौन सा जीआई प्रमाणित उत्पाद दुबई को निर्यात किया गया है?
(a) संतरा
(b) अंगूर
(c) आम
(d) केला
Q:: किस संस्थान ने सीपीएपी के विकल्प के रूप में ‘जीवन वायु’ उपकरण विकसित किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी चेन्नई
(d) आईआईटी रोपड़
Today Quiz
Q. बीते दिनों अर्जुन कल्याण भारत के कौन से नंबर के चेस ग्रैंडमास्टर चुने गए
A) 65वें
B) 66वें
C) 67वें
D) 68वें