26 may 2024 करंट अफेयर्स Daily Current Affairs Hindi Current gk, Today News,Aaj ki news

Q: हाल ही में किस राज्य में शिरुई लिली महोत्सव 2024 के चौथे संस्करण की शुरुआत हुई है।
A) मणिपुर
B)केरल
C)मेघालय
D)उत्तराखंड
Q: हाल ही स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक के दौरान, किस सरकार ने 30,000 करोड़ से अधिक के समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए
A) हरियाणा
B)गुजरात
C) महाराष्ट्र
D)राजस्थान
Q: हाल ही में आईपीएल इतिहास में 700 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने
A) रोहित शर्मा
B)विराट कोहली
C) एमएस धोनी
D) शिखर धवन
Q: हाल ही जारी ग्लोबल एयर पॉवर्स रैंकिंग (2024) रिपोर्ट मे भारतीय वायु सेना कौनसे स्थान पर है
A) पहले
B) दूसरे
C)तीसरे
D)चौथे
Q: संगीत अकादमी ने संगीत कलानिधि पुरस्कार 2020-22 की घोषणा की, संबंधित कथनों पर विचार करें
A) नेवेली आर संतानगोपालन को वर्ष 2020 के लिए मिला
B)तिरुवरुर’ भक्तवत्सलम को वर्ष 2021 के लिए मिला
C) कृष्णन और विजयलक्ष्मी को वर्ष 2024 के लिए मिला
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: किस भारतीय को टाइम पत्रिका द्वारा 2024 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में नामित किया गया है
A) करुणा नंदी
B) गौतम अडानी
C) खुर्रम परवेज
D) उपरोक्त तीनों को
Q: थायराइड रोग, उनके लक्षणों, रोकथाम और उपचार के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने के लिए किस दिन को विश्व थायराइड दिवस मनाया जाता है।
A) 23 मई
B) 24 मई
C)25 मई
D)26 मई
Q: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख के तौर पर निम्न में से किसे चुना गया है?
A) टेड्रोस एडहनॉम
B)  वान केरखोव
C) S स्वामीनाथनी
D) SK सचदेवा
Q: भारत वैश्विक यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक में फिसलकर कितने स्थान पर आ गया है?
A) 42
B) 54
C)  36
D) 67
Q: फ्रांस में कान फिल्म महोत्सव 2024 की आधिकारिक यात्रा के दौरान, सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने सेंट-ट्रोपेज का दौरा किया जहां उन्होंने निम्नलिखित से से किन्हें पुष्पांजलि अर्पित की?
A)महाराजा रणजीत सिंह
B). राजकुमारी बन्नू पान देई
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Q: 18वां शुमंग लीला निंगथम महोत्सव मई 2024 में किस राज्य में आयोजित किया गया?
A) इंफाल
B) आइजोल
C)शिलांग
D)अगरतला
Today Quiz
Q: अप्रैल 2024 में भारत और किसके बीच में चौथी टू प्लस टू (2+2) वार्ता संपन्न हुई है
A) संयुक्त राज्य अमेरिका
B) रूस
C) चीन

D) जापान

Download PDF With Answer

Leave a Reply