17 dec 2021 daily current affairs pdf

Q: स्थानीय रूप से डिज़ाइन किया गया ‘सोलर हमाम’ जो अभी लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में प्रयोग के कारण खबरों मे रहा,क्या है?
A) पावर प्लांट
B) हीटिंग सिस्टम
C) सोलर प्रोजेक्ट
D) नई प्रजाति

Q: पीएम की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर भारत और किस देश के बीच संधि को मंजूरी दी।
A) चीन
B) अमेरिका
C) रूस
D) पोलैंड

Q: निम्न में से कौन सा देश घर पर और व्यक्तिगत उपयोग के लिए भांग को वैध करार देने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश बन गया है?
A)मालदीव
B)चेक
C)माल्टा
D)अर्जेंटीना

Q: वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय की स्मृति में प्रतिवर्ष 16 दिसम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विजय दिवस
B)विज्ञान दिवस
C)शिक्षा दिवस
D)महिला दिवस

Q:: हाल ही में ‘चीफ आफ स्टाफ कमेटी’ के चेयरमैन का पदभार निम्न में से किसने संभाला लिया है?
A) एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी
B) जनरल एमएम नरवणे
C) एडमिरल आर हरि कुमार
D) इनमें से कोई नहीं

Q: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विवाह के लिए महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर निम्न में से कितने वर्ष रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
A) 24 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 21 वर्ष
D) 28 वर्ष

Q: यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में किस सांस्कृतिक विरासत को शामिल किया गया है?
(a) रासलीला
(b) कलारीपयट्टु
(c) कोलकाता में दुर्गा पूजा
(d) मकर संक्रांति

Q:: भारत की पहली हरित हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजनाएं कहाँ स्थापित की जाएंगी?
(a) सिम्हाद्री, आंध्र प्रदेश
(b) सिंगरौली, मध्य प्रदेश
(c) भुज, गुजरात
(d) पानीपत, हरियाणा

Q: किस अंतरिक्ष यान ने पहली बार सूर्य के बाह्य वायुमंडल में उड़ान भरी है?
(a) सोलर ऑर्बिटर
(b) यूलिसिस
(c) बेपीकोलंबो
(d) पार्कर सौर प्रोब

Q: लॉग4शेल का हाल में चर्चा में रहा। Log4Shell क्या है?
(a) मक्का की एक नई किस्म
(b) गन्ने का एक नया कीट
(c) जीन संपादन उपकरण
(d) साइबर सुरक्षा दोष

 

Today Quiz
Q: शेख जायेद पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल का पहला व्यक्ति कौन है
A) रुखसार खान
B) फरीदा बानो
C) ताहिरा कुतुबुद्दीन
D) तबस्सुम खान

Download PDF With Answer

Leave a Reply