18th Sept 2020 Daily Current Affairs In Hindi PDF Download

Q.18 सितंबर,को प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक कोसी रेल महासेतु राष्ट्र को समर्पित किया, के संदर्भ में सही कथन चुनिए
A)लम्बाई 1.9 किलोमीटर व निर्माण लागत 516 करोड़ रु है
B) इसका शिलान्यास 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी ने किया था
C) इसका निर्माण बिहार में कोसी नदी पर किया गया है
D) उपरोक्त सभी सही है

Q.16-18 सितंबर, 2020 के मध्य पहली बार आयोजित होने वाले ऑनलाइन सम्मेलन सह कार्यशाला ‘इम्पैक्ट 2020’ (IMPACT 2020) की मेजबानी कौन कर रहा है।
A) इंडियन नेवी
B) CISF
C) सशस्त्र सेना मेडिकल कॉलेज’ ( AFMC)
D) भारतीय रेलवे

Q.16 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किस की अध्यक्षता में जी-20 देशों की पर्यावरण मंत्रिस्तरीय बैठक (EMM) आयोजित हुई।
A) भारत
B) रूस
C) चीन
D) सऊदी अरब

Q.पद्म विभूषण से सम्मानित और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की संस्थापक निदेशक प्रसिद्ध कला विद्वान जिनका हाल ही निधन हो गया है
A) आनंदी गोस्वामी
B) स्नेहलता देसाई
C ) कपिला वात्स्यायन
D) रुक्मणि व्यास

Q.हाल ही में रूस द्वारा भारत को स्पूतनिक-वी (Sputnik V) वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिये किस के साथ एक समझौता किया गया है।
A) केंद्रीय गृह मंत्रालय
B) आयुष मंत्रालय
C) डॉ. रेड्डीज़ लेबोरेट्रीज़’
D) इसरो

Q.विश्व बैंक ने वार्षिक मानव पूंजी सूचकांक जारी किया। के संदर्भ में सही कथन चुनिए ?
A) सूचकांक में भारत 116वाँ स्थान पर रहा है
B) सूचकांक में 174 देशों का शिक्षा व स्वास्थ्य डेटा शामिल
C) 2019 में भारत 157 देशों में से 115वें स्थान पर था
D) उपरोक्त सभी सही है

Q. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने “Emerging Opportunities for Ayurveda during Pandemic” के विषय पर आयजित वैश्विक आयुर्वेद शिखर सम्मेलन के कोनसे का उद्घाटन किया।
A) पहले
B) दूसरे
B) तीसरे
D) 4 वें

Q.टाइटन कंपनी ने किस के साथ मिलकर भारत की पहली संपर्क रहित पेमेंट घड़ी “Titan Pay” लॉन्च की है।
A) यूको बैंक
B)आईसीआईसीआई बैंक
C)भारतीय स्टेट बैंक
D)पंजाब नेशनल बैंक

Q. रोगी सुरक्षा के बारे दुनिया भर में लोगों को जागरूक करने तथा रोगी सुरक्षा के बारे में समन्वय और कार्रवाई के साथ-साथ वैश्विक समझ बढ़ाने के लिए किस दिन को विश्व स्तर पर विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।
A) 16 सितम्बर
B) 17 सितम्बर
C) 18 सितम्बर
D) 19 सितम्बर

Q.कृषि क्षेत्र में सुधार के उद्देश्य से किसने आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 को मंजूरी दे दी है?
A)राज्यसभा
B)लोकसभा
C)निति आयोग
D)योजना आयोग

Today Quiz
Q. हाल ही में किस दिन को विश्व जैव ईंधन दिवस के रूप में मनाया गया है
A)5 अगस्त
B) 6 अगस्त
C) 7 अगस्त
D) 10 अगस्त

Download PDF WITH Answer

Leave a Reply