Q.राष्ट्रपति कोविंद ने किसको केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के संयुक्त उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया है
A) गणेश चतुर्वेदी
B) जावेद इकबाल वानी
C) आर करुणा kumari
D) सेलेश लोढा
Q.FSSAI द्वारा ‘राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक, 2024’ जारी किया, जिसके संदर्भ में सही कथन चुने ?
A)सूचकांक में देश के बड़े राज्यों में गुजरात शीर्ष पर रहा
B)छोटे राज्यों में गोवा पहले, मणिपुर दूसरे स्थान पर रहा
C) सूचकांक का विषय ‘खाद्य सुरक्षा सभी का सरोकार’ है
D) उपरोक्त सभी सही है
Q. किस ने 14 जुलाई को अपने ‘होप मार्स मिशन’ (Hope Mars Mission) को लॉन्च करने की घोषणा की है ?
A) रूस
B)जापान
C) भारत
D) संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
Q.COVID-19 महामारी के मद्देनज़र एशिया के नोबेल पुरस्कार के रूप में पहचाने जाने वाले रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को रद्द कर दिया गया है। अब तक यह कितनी बार यह रद्द हुआ है
A) पहली बार
B) दूसरी बार
C)तीसरी बार
D)चौथी बार
Q. हाल ही खबरों में रहा ऑपरेशन डेजर्ट चेज़ का संबंध किस राज्य से है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)राजस्थान
D)उत्तर प्रदेश
Q.भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से बांस आयात पर लगने वाले सीमा शुल्क 10% से बढ़ाकर कितना कर दिया है।
A) 15%
B) 20%
C)25%
D) 30%
Q.किस देश ने जुलाई 2020 में ‘अमल’ नाम से मंगल ग्रह पर अपना पहला मिशन भेजने की घोषणा की है?
A) सऊदी अरब
B) संयुक्त अरब अमीरात
C) कतर
D) ओमान
Q.डोपिंग के चलते गोमती मरिमथु का कौन सा पदक छिन लिया गया है?
A) राष्ट्रमंडल खेल एथलेटिक्स मेडल
B) एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019
C) विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019
D) पैराओलंपिक्स 2019
Q. फास्ट पैट्रोल वेसल्स (एफपीवी) श्रृंखला का पांचवीं और आखिरी पोत ICGS कनकलता बरुआ भारतीय तटरक्षक बल को सौंप दिया है, जिसका निर्माण किसने ?
A) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
C)गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं
Today Quiz
Q. किसे इंदिरा गांधी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया था
A) जयशंकर प्रसाद
B) अर्जुन देवव्रत
C) आर रामानुजम
D) अनिल अग्निहोत्री