12 june 2022 daily current affairs

Q: प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 जून को वर्चुअली G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे इस बार G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किसके द्वारा किया जायेगा
A) यूनाइटेड किंगडम
B) रूस
C) भारत
D) जापान

Q: कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए किस राज्य के सीएम ने शिशु सेवा योजना शुरू की
A) बिहार
B) असम
C) राजस्थान
D) केरल

Q: हाल ही मे किसको एशिया पैसिफिक उत्पादकता चैंपियन पुरस्कार 2024 दिया गया है
A) आर.एस. सोढ़ी
B) संजय सोलंकी
C)) राहुल गौतम
D) RK पवार

Q: किस कंपनी ने बेनेडेटो विग्ना को अपनी कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया।
A) हुंडई
B) फोर्ड
C) फेरारी
D) टाटा

Q: इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
A) जस्टिस राहुल सचदेवा
B) जस्टिस संजय यादव
C) जस्टिस प्रमोद यादव
D) जस्टिस अनिल कुमार

Q: निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना” को मंजूरी दे दी है?
A)केरल सरकार
B)गुजरात सरकार
C)महाराष्ट्र सरकार
D)राजस्थान सरकार

Q: निम्न में से किस वर्ष अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए भारत के पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह का हाल ही में निधन हो गया है?
A)1996
B)1997
C)1998
D)1999

Q:: पेन पिंटर पुरस्कार 2024 किसने जीता है?
(a) वोले सोयिंका
(b) त्सित्सी डांगरेम्बगा
(c) एलेन माबनकौ
(d) मेजा मवांगिक

Q: रिचर्ड अर्न्स्ट, जिनका हाल ही में निधन हो गया, ने किस चीज़ के विकास करने के लिए नोबेल पुरस्कार जीता था ?
(a) फुलेरेंस
(b) क्वांटम रसायन विज्ञान में कम्प्यूटेशनल तरीके
(c) न्युक्लियर मैग्नेटिक रेजोनेंस (NMR) स्पेक्ट्रोस्कोपी
(d) कंडक्टिव पॉलीमर्स

Q: फसल मौसम 2024-22 के लिए सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) क्या तय किया गया है?
(a) 1,868 रुपये प्रति क्विंटल
(b) 1,940 रुपये प्रति क्विंटल
(c) 2,021 रुपये प्रति क्विंटल
(d) 2,077 रुपये प्रति क्विंटल

Q: कौन सा राज्य अप्रैल 2020 से फरवरी 2024 के बीच केले का देश का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार

Q: किस देश में ‘कूपर’ नाम के सबसे बड़े डायनासोरों में से एक की खोज की गई है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) यूएसए

Q: किस परिवार से संबंधित एक नई पौधे की प्रजाति ‘अर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना’ (Argostemma quarantena) केरल में पाई गई है?
(a) इलायची
(b) अदरक
(c) चाय
(d) कॉफी

Q:: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘प्लास्टिक हैकाथॉन 2024’ का शुभारंभ किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

Today Quiz
Q. दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2024 में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है
A) दीपिका पादुकोण
B) प्रियंका चोपड़ा
C)अनुष्का शर्मा
D) माधुरी दीक्षित

Download PDF With Answer

Leave a Reply