20 April 2022 Daily Current Affairs

Q: लिवर/यकृत के महत्त्व और उससे संबंधित रोगों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये किस दिन को विश्व यकृत दिवस का आयोजन किया जाता है।
A) 18 अप्रैल
B) 17 अप्रैल
C) 16 अप्रैल
D) 19 अप्रैल

Q: निम्न मे से कौनसा कथन सत्य है?
A)लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे देश के अगले थल सेना प्रमुख घोषित किये गए
B) मनोज पांडे भारतीय थल सेना के 29वें सेनाध्यक्ष होंगे।
C) मुकुंद नरवणे भारतीय थल सेना के 28वें सेनाध्यक्ष थे
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: भारत में चरम गरीबी की रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में, चरम गरीबी अनुपात 2011 के 22.5% से कम होकर 2019 में 10.2% हो गई।
2. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीबी के स्तर में 14.7 और 7.9 प्रतिशत अंकों की गिरावट आई है।
3.विश्व बैंक पॉलिसी रिसर्च के वर्किंग पेपर में यह जानकारी दी गई है।
4. उपरोक्त सभी सही है

Q: निम्नलिखित में से किस विभाग/संगठन ने हाल ही में राइट ऑफ वे (RoW) दिशा-निर्देशों का मसौदा जारी किया है?
(a) दूरसंचार विभाग
(b) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(c) न्याय विभाग
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग

Q: आईएमडी के अनुसार, भारत को वर्ष 2024 में दीर्घावधि औसत (LPA) की 99% वर्षा प्राप्त होगी। वर्ष 2024 के मानसून सीजन के लिए दीर्घावधि औसत (LPA) क्या है?
(a) 94 सेमी
(b) 89 सेमी
(c) 87 सेमी
(d) 78 सेमी

Q: अप्रैल 2024 में पना संक्रांति को किस राज्य में नव वर्ष के रूप में मनाया गया?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

Q: अभ्यास कृपाण शक्ति, एक एकीकृत अग्नि शक्ति अभ्यास हाल ही में भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर द्वारा किस राज्य के सिलीगुड़ी में आयोजित किया गया?
A) पश्चिम बंगाल
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) राजस्थान

Q: किस देश में आए उष्णकटिबंधीय तूफान मेगी के कारण भूस्खलन और बाढ़ में लगभग 167 लोगों की मौत हुई
A) म्यांमार
B) कतर
C) ब्राजील
D) फिलीपींस

Q: किस के द्वारा लिखित “द बॉय हू रोट ए कॉन्स्टिट्यूशन: ए प्ले फॉर चिल्ड्रन ऑन ह्यूमन राइट्स” नामक एक नई पुस्तक का विमोचन किया
A) अभय कुमार
B) चेतन भगत
C) जुम्पा लाहिरी
D) राजेश तलवार

Q: हरियाणा ने किस राज्य को 3-1 से हराकर 12वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप जीती ?
A) बिहार
B) राजस्थान
C) केरल
D) तमिलनाडु

Today Quiz
Q: निम्न मे से किसे 31वें जीडी बिरला अवार्ड 2024 के लिए चुना गया?
A) सुशील चहल
B) घनश्याम दास
C) रमेश सोलंकी
D) नारायण प्रधान

Download PDF With Answer

Leave a Reply