Q: हाल ही में किस राज्य के नारायणकोटि मंदिर को केंद्र की ‘धरोहर गोद लें’ परियोजना के तहत शामिल किया गया है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) उत्तराखंड
D) केरल
Q: हाल ही में तुंगभद्रा बाँध उपराष्ट्रपति के दौरे के कारण चर्चा में रहा है किस राज्य में स्थित है
A) कर्नाटक
B) गुजरात
C) उत्तराखंड
D) केरल
Q: भारतीय दवा नियामक की विषय विशेषज्ञ समिति ने आपातकालीन उपयोग के लिये किस कंपनी की तीन-खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन- ‘ZyCoV-D’ को मंज़ूरी दी है
A) फायज़र
B) ज़ाइडस कैडिला
C) जॉनसन एंड जॉनसन
D) सिप्ला
Q: किस देश के राजा ने इस्माइल साबरी याकूब को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
A) अफगानिस्तान
B) म्यानमार
C) श्रीलंका
D) मलेशिया
Q: हाल ही जारी हुरुन ग्लोबल 500 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची 2024 के संर्दभ मे सही कथन चुने
A) Apple दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है।
B) भारत 12 कंपनियों के साथ 9वें स्थान पर है।
C) रिलायंस इंडस्ट्रीज 57 वें स्थान पर और सूची में शीर्ष भारतीय कंपनी है।
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: किस ने ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म इंडिफी के साथ साझेदारी में भारत में “स्मॉल बिजनेस लोन इनिशिएटिव (लघु व्यवसाय ऋण पहल)” लॉन्च किया है।
A) अमेजॉन
B) फ्लिपकार्ट
C) व्हाट्सएप
D) फेसबुक इंडिया
Q: शांति लाल जैन को तीन साल की अवधि के लिए किस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
A) कोटक महिंद्रा बैंक
B) आईसीआईसीआई बैंक
C) यूको बैंक
D) इंडियन बैंक
Q: विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen Day) हर साल किस दिन को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
A) 20 अगस्त
B) 21 अगस्त
C) 22 अगस्त
D) 23 अगस्त
Q:: भारतीय नौसेना और वियतनाम पीपल्स नेवी के बीच किस सागर में समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया है?
A)अरब सागर
B)दक्षिण चीन सागर
C)अन्ध महासागर
D)लाल सागर
Q: 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष का नाम बताइए जिन्हें हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ सोसाइटी का नया अध्यक्ष चुना गया है?
A)संजय जे महता
B)एन. के. सिंह
C)वी. की आहलुवालिया
D)संजीत जी सिंह
Q: कल्याण सिंह जिनका हाल ही में निधन हो गया है किस राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रहे थे
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C)उत्तर प्रदेश
D) बिहार
Today Quiz
Q. बीते दिनों प्रकाशित पुस्तक द लिविंग माउंटेन के लेखक कौन है
A) अमित बनर्जी
B) अमिताभ घोष
C)चेतन भगत
D) झूंपा लाहिरी
Download PDF With Answer