25th August 2020 Hindi Current affairs PDF dOWNLOAD

Q.23 अगस्त, 2020 को भारतीय प्रधानमंत्री ने ‘नुआखाई जुहार’ पर्व के अवसर पर देश के किसानों को शुभकामनाएँ दी। नुआखाई किस राज्य में मनाया जाने वाला विशेष पर्व है
A) कर्नाटक
B) उड़ीसा
C)तमिलनाडु
D) महाराष्ट्र

Q. हाल ही में वर्ष 2020 में अर्थ ओवरशूट डे किस तारीख को मनाया गया है
A) 21 अगस्त
B)22 अगस्त
C)23 अगस्त
D)24 अगस्त

Q. हाल ही किस विंग कमांडर ने एयर एडवेंचर श्रेणी में ‘तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2019’ जीता है।
A) राजसेन पुरोहित
B) गजानंद यादव
C) सौरभ दीवान
D) हर्षित देशमुख

 

Q.केंद्रीय मंत्री, जितेंद्र सिंह ने हाल ही पद्म श्री से सम्मानित डॉ. अशोक के. वैद द्वारा संपादित किस पुस्तक का विमोचन किया
A) हार्ट अटैक
B) गैस्ट्रिक कैंसर (Gastric Cancer)
C) साइबर अटैक ऑन ह्यूमन
D) बॉडी संरक्षक

Q.असम में भारत के सबसे लंबे नदी रोपवे (1.8 किलोमीटर) का उद्घाटन किया गया है। यह किस नदी पर बना है
A) दामोदर नदी
B) कावेरी नदी
C) ब्रह्मपुत्र नदी
D)गोदावरी नदी

Q. निम्न में से किस हस्ति को हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया।
A) दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर – जैक्स कैलिस
B) पाकिस्तान के बल्लेबाज़ – जहीर अब्बास
C) पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान – लिसा स्टालेकर
D) उपरोक्त सभी सही है

Q. ‘वन अरेंजर्ड मर्डर’ (‘One Arranged Murder’ ) नामक पुस्तक का विमोचन 28 सितंबर, 2020 को दुनिया भर में किया जाएगा, इसके लेखक कौन है
A) गंगानगर तिलक
B) नरेंद्र मोदी
C) चेतन भगत
D) उषा वाजपेयी

Q.भारत सरकार द्वारा किस को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का नया प्रबंध निदेशक (managing director) नियुक्त किया गया है।
A) अश्वनी भाटिया
B) गजानंद यादव
C) सौरभ दीवान
D) हर्षित देशमुख

Q.निम्न में से किस देश ने कोरोना वायरस की दूसरी वैक्सीन “एपिवैककोरोना” बनाने में सफलता हासिल की है?
A)रूस
B) मिश्र
C)अमेरिका
D)ऑस्ट्रेलिया

Q.केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने मानव-हाथी टकराव पर कौन सा राष्ट्रीय पोर्टल आरंभ किया है?
A) गजराज
B) समभाव
C) सुरक्षा
D) हाथी मेरे साथी

Today Quiz
Q. बीते दिनो निम्न में से किसे पेटीम मनी (Paytm Money) का नया सीईओ (CEO) चुना गया था
A) रणजीत घोष
B) सुधीर शर्मा
C) रक्षित चहल
D) वरुण श्रीधर

Download PDF With Answer

Leave a Reply