Q. महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने किस सैन्य बल के नए प्रमुख के रूप में पदभार संभाला है।
A) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
B) बॉडर सेक्यूरिटी फोर्स (BSF)
C) ITBP
D) CRPF
Q. प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी वेद मेहता का 9 जनवरी, 2024 को न्यूयॉर्क में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कौन है
A) अभिनेता
B) लेखक
C) राजनेता
D) इनमे से कोई नहीं
Q. हाल ही जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के संदर्भ मै सही कथन चुनिए
A) सूचकांक में भारत 85वें स्थान पर रहा
B) नेपाल 104वें, और पाकिस्तान 107वें स्थान पर रहा
C) जापान इस सूचकांक में पहले स्थान पर है।
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: 11 जनवरी, 2024 को ‘वन प्लेनेट समिट’ का आयोजन किया गया। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य –
A) प्रकृति की सुरक्षा को बढ़ावा देना
B) शेरो कि सुरक्षा सुनिचित करना
C) पानी के महत्व को समझना
D) प्रदूषण को कम करना
Q. कौन 17 जनवरी, 2024 को दुनिया में सबसे शक्तिशाली रॉकेट को लॉन्च करेगी। जिसे “स्पेस लॉन्च सिस्टम” (SLS) नाम दिया है।
A) इसरो
B) डीआडीओ
C) नासा
D) स्पसेएक्स
Q: भारत सरकार ने हाल ही में 11 मिलियन कोविशील्ड वैक्सीन डोज़ के लिए किस के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये
A) मेडिकेयर
B) पैथलैब
C) बायोकॉन
D) सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया
Q: कमांडर जो हाल ही भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्ति की घोषणा के कारण चर्चा मै रहे है
A) अभिजीत सिंह
B) गुरुचरण सिंह
C) अभिलाष टॉमी
D) इनमे से कोई नहीं
Q. ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में देशभर में पुलिस बल में जितने प्रतिशत महिलाएं हैं-
A) 7%
B) 6.8%
C) 15.3%
D) 10.3 %
Q. सबसे बड़े समुद्री रक्षा अभ्यास सी विजिल 21 के कौन से संस्करण का आयोजन 12-13 जनवरी 2024 को किया जाएगा?
A)दुसरे संस्करण
B)तीसरे संस्करण
C)चौथे संस्करण
D)पांचवे संस्करण
Q: भारतीय टीम का कौन सा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट में 100 छक्के लगाने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी बन गया है?
A)विराट कोहली
B)रोहित शर्मा
C)शिखर धवन
D)अजिंक्य रहाणे
Q: 12 जनवरी को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)राष्ट्रीय युवा दिवस
B)राष्ट्रीय महिला दिवस
C)राष्ट्रीय पुरुष दिवस
D)राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
Today Quiz
Q. किस कम्पनी ने देश का पहला 100 ऑक्टेन प्रीमियम पेट्रोल लॉन्च किया है
A) भारत पेट्रोलियम
B) IOC
B) BHPCL
C) HP
D) ONGC