8-9 NOV 2021 Daily Current Affairs

Q: अरुणाचल प्रदेश का ‘काहो’ गांव जो हाल ही खबरों में रहा, किस की सीमा से लगा पहला गाँव है।
A) पाकिस्तान
B) नेपाल
C)चीन
D) भूटान
Q: 7 नवंबर, को ‘नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (NTPC) का 47वाँ स्थापना दिवस मनाया गया, के संदर्भ में सही कथन चुने
A) एनटीपीसी की स्थापना वर्ष 1975 में गई थी
Bl 2010 में इसे महारत्न कंपनी घोषित किया गया
C) NTPC का पहला सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के सिंगरौली में स्थापित किया गया
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: किस राज्य द्वारा हाल ही अपना नव वर्ष, जिसे बेस्टु वरस (Bestu Varas) कहा जाता है, मनाया गया।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)बिहार
D)राजस्थान
Q: राशिद खान 400 टी 20 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए, का संबंध किस देश से है
A) पाकिस्तान
B) बांग्लादेश
C) श्रीलंका
D) अफगानिस्तान
Q: किस को युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा भूमि साहसिक के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित ‘तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2020’ के लिए चुना गया
A) प्रियंका मोहिते
B) mc मेरीकॉम
C) दीपक पुनिया
D) पकंज अडवाणी
Q: किस के द्वारा लिखित पुस्तक ‘नॉट जस्ट क्रिकेट: ए रिपोर्टर्स जर्नी’ दिसंबर 2021 में रिलीज होने जा रही है।
A) चेतन भगत
B) मुकुल रोहतगी
C)अरुण दत्ताचार्य
D)प्रदीप मैगजीन
Q: किस बैंक ने असम में लोकप्रिय असमिया और बॉलीवुड गायक जुबीन गर्ग को बैंक का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।
A) देना बैंक
B)पंजाब नेशनल बैंक
C)एसबीआई बैंक
D) बंधन बैंक
Q: किस लेखक द्वारा लिखित “द सेज विद टू हॉर्न्स: अन्यूश़वल टेल्स फ्रॉम माइथोलॉजी” नामक पुस्तक हाल ही प्रकाशित हुई
A) सुधा मूर्ति
B) मुकुल रोहतगी
C)अरुण दत्ताचार्य
D)प्रदीप मैगजीन
Q: भारत का पहला रूफटॉप ड्राइव-इन थिएटर किस शहर में लॉन्च किया गया
A) कोलकाता
B) बेंगलुरु
C) नई दिल्ली
D) मुंबई
Q: भारतीय मुक्केबाज जिन्होंने सर्बिया के बेलग्रेड में 2021 AIBA पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता?
A) एमसी मैरी कॉम
B)विनेश फोगाट
C)आकाश कुमार
D) गीता फोगाट
Q: हाल ही किस को मरणोपरांत बसवश्री पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया
A) अरुण जेटली
B)सुशांत सिंह राजपूत
C)सुषमा स्वराज
D) पुनीत कुमार
Q: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार हाल ही में 642 अरब डॉलर पहुंचा गया है. इसके साथ ही विश्व में भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार देशो में कौन से स्थान पर है?
A)पहले
B)दुसरे
C)तीसरे
D)चौथे
Q: 8 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व शहरीकरण दिवस
B)अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस
C)दोनों
D)इनमे से कोई नहीं
Q: निम्न में से किस वाइस एडमिरल ने पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
A)संजय मेहता
B)संदीप लखटकिया
D)कृष्ण स्वामीनाथन
D)रंगनाथ हैरत
Q: सीएस वेंकटकृष्णन को हाल ही में किस बैंक का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?
A)स्विस बैंक
B)बैंक ऑफ़ इंडिया
C)बार्कलेज
D)नाबार्ड
Q: हरियाणा सरकार ने प्राइवेट नौकरियों में कितने फीसदी आरक्षण वाले कानून की अधिसूचना जारी कर दी है?
A)   50 फीसदी
B)   35 फीसदी
C)  75 फीसदी
D)   45 फीसदी
Q: कौन सा राज्य 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
Q: ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) वैक्सीन, जो हाल में चर्चा में रही, किससे बचाव करती है?
(a) सरवाइकल कैंसर
(b) मिर्गी
(c) मेनिनजाइटिस
(d) साल्मोनेला
Today Quiz
Q: इटली की अध्यक्षता में संपन्न पहली G20 सेंट्रल बैंक गवर्नर की मीटिंग में भारत का नेतृत्व किसने किया
A) निर्मला सीतारमण
B)राजनाथ सिंह
C)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

D) रघुराम राजन

Download PDF With Answer

Leave a Reply