20th Sept 2020 Daily Hindi Current Affairs PDF Download

Q.संयुक्त राष्ट्र ने किस एक भारतीय सहित 17 अन्य लोगों को 2020 Class of Young leaders for Sustainable Development Goals (SDG) सूची में शामिल किया है
A) अर्जुन विस्वास
B) रौनक जैन
C) उदित सिंघल
D) ब्रजेश यादव

Q. विश्व बांस दिवस के अवसर बेंत एवं बाँस प्रौद्योगिकी केंद्र तथा भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित बाँस वेबिनार का आयोजन किया।, बांस दिवस कब मनाया जाता है
A) 16 सितंबर
B) 17 सितंबर
C) 18 सितंबर
D) 19 सितंबर

 

Q.भारत के कितने समुद्र तटों को प्रतिष्ठित ’ब्लू फ्लैग’ (Blue Flag) अंतर्राष्ट्रीय ईको-लेबल के लिये अनुशंसित किया गया
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
Q.आईपीएल के 13वीं सीजन की शुरुआत 19 सितंबर 2020 से कहा हुईं है
A) संयुक्त अरब अमीरात
B) भारत
C) ऑस्ट्रेलिया
D) श्री लंका

Q. हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के बाद किसको खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
A) केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
B) निर्मला सीतारमन
C) राजनाथ सिंह
D) ओम बिड़ला

Q. किस सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ने लीड मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) – i-Lead 2.0 (Inspiring Leads System version 2.0) लॉन्च किया है
A) यूको बैंक
B) कैनरा बैंक
C) पंजाब नेशनल बैंक
D) इनमे से कोई नहीं

Q. महिला समूह को ऋण उपलब्ध कराने हेतु किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना (MMUY) का शुभारंभ किया है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) उत्तर प्रदेश

Q.नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य अशोक गस्ती का हाल ही में निधन हो गया है वे किस पार्टी के नेता रहे?
A)कांग्रेस
B)बीजेपी
C)समाजवादी
D)जन-समाजवादी

Q.स्वीडन के अर्मांड डूप्लेंटिस ने किस खेल के आउटडोर इवेंट में यूक्रेन के सर्जेई बुबका का 26 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है?
A)हॉकी
B)पोल वॉल्ट
C)खो-खो
D)क्रिकेट

Q.शिक्षा पर्व पहल के अंतर्गत किसने “भारतीय भाषाओं का संवर्धन” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया?
A)केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान
B)वित्त मंत्रालय
C)खेल मंत्रालय
D)निति आयोग

Q.सितंबर 2020 में किन देशों ने अब्राहम समझौता पर हस्ताक्षर किये?
A) यूएई, बहरीन एवं सऊदी अरब
B) यूएई, इजरायल एवं सऊदी अरब
C) इजरायल, यूएई एवं बहरीन
D) यूएसए, सऊदी अरब एवं यूएई

Q. बाबू सिवान, जिनका हाल में निधन हो गया, का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से था?
A) योगा
B) कर्नाटक संगीत
C) आयुर्वेद
D) फिल्म निर्देशन

Q.ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है?
A)218 करोड़ रुपये
B)418 करोड़ रुपये
C)618 करोड़ रुपये
D)818 करोड़ रुपये

 

Q.टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने किस बॉलीवुड एक्टर को अपनी उर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
A)अक्षय कुमार
B)आयुष्मान खुराना
C)रणवीर सिंह
D)रणवीर कपूर

Q.पाकिस्तान के बाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले विश्व के कौन से बल्लेबाज बन गए है?
A)पहले
B)दुसरे
C)तीसरे
D)चौथे

Q.किस राज्य ने पोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों के परिवारों को गाय देने की घोषणा की है?
A) हिमाचल प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) उत्तराखंड

 

Q.पी.आर. कृष्णकुमार, जिनका हाल में निधन हो गया, का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से था?
A) योगा
B) कर्नाटक संगीत
C) आयुर्वेद
D) फिल्म निर्देशन

Today Quiz
Q. जुलाई 2020 में भारत ने अपने नेबरहुड फस्ट पॉलिसी के तहत किस देश को 10 लोकोमोटिव प्रदान किए
A) बांग्लादेश
B) श्रीलंका
C) नेपाल
D)भूटान

Download PDF With Answer

Leave a Reply