8-9 July 2022 Daily Current Affairs pdf

Q: केंद्रीय गृहमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये शहर में स्वामी रामानुजाचार्य की प्रतिमा “स्टेच्यू ऑफ पीस” का अनावरण किया।
A) गुरुग्राम
B)वाराणसी
C)श्रीनगर
D) जयपुर

Q: राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA) की एक रिपोर्ट में किस राज्य की मानगढ़ पहाड़ी की चोटी को 1500 भील आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में राष्ट्रीय स्मारक के रूप में नामित करने की घोषणा की गई है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) बिहार
Q: जुलाई, 2024 को किस के द्वारा देश मे ‘स्टार्टअप स्कूल इंडिया’’ पहल की शुरुआत की गई।
A) फेसबुक
B)गूगल
C)इंस्टाग्राम
D)अमेजॉन

Q: फील्ड्स मेडल 2024 से संबंधित कौन सा कथन सही है
A) यह गणित के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है
B) इस बार यह 4 लोगो (मैरीना वियाज़ोवस्का, जेम्स मेनार्ड, जून हुह, ह्यूगो डुमिनिल) को दिया गया
C) यह 40 वर्ष से कम आयु के लोगों को दिया जाता है
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: सरकार ने आईटी अधिनियम 2000 की किस धारा के तहत ट्विटर को अपनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कंटेंट को ब्लॉक करने का आदेश दिया था?
A) धारा 56(ए)
B)धारा 78 (ए)
C) धारा 98 (ए)
D) धारा 69 (ए)

Q: भारत सरकार ने किस क्षेत्र में डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति पुरस्कार स्थापित करने की घोषणा की है?
A) लोक प्रशासन
B) पर्यावरण संरक्षण
C)जल संरक्षण
D)महिला सुरक्षा

Q: किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने हाल ही में “आर्यभट -1” नामक एक एनालॉग चिपसेट का एक प्रोटोटाइप विकसित किया है।
A) IISc, बेंगलोर
B) आईआईटी मुंबई
C) आईआईटी रुड़की
D)आईआईटी दिल्ली

Q: EIU द्वारा प्रकाशित Global Liveability Index 2024 के संदर्भ में कौन सा कथन सही है
A) वियना इस रैंकिंग में शीर्ष पर है।
B) दिल्ली को 140वें स्थान पर रखा गया है।
C)मुंबई को 141वें स्थान पर रखा गया है।
D) उपरोक्त सभी

Q: हाल ही में 5 मुस्लिम समुदायों को किस राज्य में ‘स्वदेशी’ का दर्जा मिला है?
A) असम
B). आंध्र प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D)तेलंगाना

Q: हाल ही में किस देश के पूर्व पीएम शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई?
A) ताइवान
B)दक्षिण कोरिया
C)जापान
D)मलेशिया

Q: हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दिया?
A) यूएसए
B) फ्रांस
C) जर्मनी
D) यूके

Q: हाल ही में जी-20 का नया शेरपा कौन बना है?
A) रिसाबा तिवारी
B) गुरप्रीत सिंह
C) अमिताभ कांत
D) हर्ष चौधरी

 

Q: विश्व की पहली सैंड स्टोरेज बैटरी का व्यावसायिक संचालन किस देश में शुरू हुआ?
A)इटली
B)चीन
C) संयुक्त अरब अमीरात
D)फिनलैंड

Q: निम्न में से कौन एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ चुने गए ?
A) सुधीर सिंह
B) अमित चरण
C) रक्षित पटेल
D) पारितोष त्रिपाठी

Q: संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत की कुपोषित आबादी घटकर कितनी हुई है?
A) 224.3 मिलियन
B) 324.3 मिलियन
C) 424.3 मिलियन
D) 524.3 मिलियन

Q: निम्न मे से कौन अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ‘पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों की दीवार’ पर प्रदर्शित होने वाली पहली महिला और दूसरी भारतीय बनीं?
A) अनिथा श्रीवास्तव
B) गीता गोपीनाथ
C) R. अश्विन
D) कल्पित जैन

Q:निम्न मे से कौन भारतीय उद्योग परिसंघ के नए अध्यक्ष बने है?
A) आर दिनेश
B) सुनील कुमार
C) विवेक यादव
D) पावन सिंह

Q: सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) ने एक रिपोर्ट जारी की जिसके आंकड़ों के मुताबिक, देश की बेरोजगारी दर अप्रैल में बढ़कर कितना % हो गई,
A) 7.83%
B) 8.56%
C)9.34%
D) 8.12%

Today Quiz
Q: पिछले महीने पीएम मोदी ने किस राज्य में संत तुकाराम शिला मंदिर का उद्घाटन किया था ?
A)हरियाणा
B)गुजरात
C)महाराष्ट्र
D)राजस्थान

Download PDF With Answer

Leave a Reply