20 October 2024 करंट अफेयर्स Daily #Current_Affairs Hindi Current gk

Q: इंस्पिरेशन-4 किस एजेंसी द्वारा लॉन्च किया गया एक अंतरिक्ष मिशन है
A) नासा
B) इसरो
C) स्पेसएक्स
D)ब्लू स्काई

 

Q: दिल्ली के उद्यमी जिनको हाल ही में ‘अर्थशॉट पुरस्कार’ के लिये चुना गया है।
A) श्याम लाल बनर्जी
B) अनुज मानिक
C) जगदीश सेठी
D) विद्युत मोहन

Q: हाल ही में उत्तराखंड में खोजे गए ‘एलियम नेगियनम’ किस की नई किस्म है?
A) टमाटर
B) मटर
C) आलू
D) प्याज़

Q: किस राज्य में ‘ललन स्मरण उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है?
A) कर्नाटक
B) बिहार
C) केरल
D) बांग्लादेश

Q: किस राज्य ने 17 अक्टूबर, 2024 को “मेरा घर मेरे नाम” योजना लांच की।
A) पंजाब
B) बिहार
C) केरल
D) बांग्लादेश

Q: हाल ही में कौन सा देश उष्णकटिबंधीय तूफान कोम्पासु की चपेट में आया?
A) रूस
B)जापान
C)अमेरिका
D) फिलीपींस

Q: RBI ने अमिताभ चौधरी की तीन साल की अवधि के लिए किस बैंक के MD एवं CEO के रूप में फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी।
A) यूनियन बैंक
B) यूको बैंक
C)एक्सिस बैंक
D) बैंक ऑफ महाराष्ट्र

Q: किस देश ने लॉन्ग मार्च -2 डी रॉकेट पर ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से अपना पहला सौर अन्वेषण उपग्रह ‘शीहे (Xihe)’ सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।
A) रूस
B)जापान
C)अमेरिका
D) चीन

Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देश के कौन से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे?
A)25वें
B)27वें
C)28वें
D)29वें

Q: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का निवास प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली पहली महिला निम्न में से कौन बन गयी हैं?
A) पल्लवी फौजदार
B) मीरा मोहंती
C) फातिमा बानो
D) कोमल पाटोले

Q: पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ़ स्टाफ का पदभार हाल ही में किसने ग्रहण कर लिया है?
A)लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा
B) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
C)लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
D) लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह

TODAY Quiz
Q: किस भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर ने नार्वे शतरंज ओपन चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीता है
A) आनंद कुमार
B)सुभाष पांचाल
C) डी गुकेस
D)ए विश्वनाथन

Download PDF With Answer

Leave a Reply