7th Sept 2020 Hindi Current Affairs PDF

Q. मारुति सुजुकी कंपनी के एमडी और सीईओ केनिचि आयुकावा को सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) ने कितने समय के लिए अपना नया प्रेसिडेंट चुना है.
A) 2 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 4 वर्ष
D) 5 वर्ष

Q. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस पर देश के कितने अध्यापकों को वर्चुअल समारोह में सम्मानित किया है?
A)32 अध्यापकों
B)47 अध्यापकों
C)52 अध्यापकों
D)59 अध्यापकों

Q.निम्न में से किस देश की सरकार ने हाल ही में कैलेंडर, डायरी और त्योहार ग्रीटिंग कार्ड की छपाई पर प्रतिबंध लगा दिया है?
A)अमेरिका
B)ऑस्ट्रेलिया
C)नेपाल
D)भारत

Q.सादिकपुर सिनौली, जिसे हाल में राष्ट्रीय महत्व का स्थल घोषित किया गया है, से किस काल के अवशेष प्राप्त हुये हैं?
A) उत्तर हड़प्पा काल
B) उत्तर वैदिक काल
C) महाजनपद काल
D) गुप्त काल

Q.सादिकपुर सिनौली, जिसे हाल में राष्ट्रीय महत्व का स्थल घोषित किया गया है, से किस काल के अवशेष प्राप्त हुये हैं?
A) उत्तर हड़प्पा काल
B) उत्तर वैदिक काल
C) महाजनपद काल
D) गुप्त काल

Q.भारत और रूस के बीच आयोजित इंद्र नौसैनिक अभ्यास 2020 में भारत की ओर से किन पोतों ने हिस्सा लिया?
A) आईएनएस रणविजय एवं आईएनएस सह्याद्रि
B) आईएनएस सिंधुशक्ति एवं आईएनएस खंडेरी
C) आईएनएस शिवालिक एवं आईएनएस तरकश
D) आईएनएस तलवार एवं आईएनएस खंडेरी

Q.सितंबर 2020 में किस राष्ट्रीय उद्यान में 3053 हैक्टेयर जोड़कर उसका विस्तार किया गया है?
A) बांदीपुर नेशनल पार्क
B) पेरियार नेशनल पार्क
C) काजीरंगा नेशनल पार्क
D) पेंच नेशनल पार्क

Q.व्यवसाय सुगमता कार्य योजना 2019 (बीआरएपी) में किस राज्य को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है?
A) गुजरात
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) आंध्र प्रदेश

Q.इंडो-पैसिफिक क्लब में शामिल होने वाला दूसरा यूरोपीय देश कौन सा है?
A) इंगलैंड
B) स्पेन
C) यूनान
D) जर्मनी

Q.सितंबर 2020 की स्थिति के अनुसार किस देश में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है?
A) भारत
B) कनाडा
C) रूस
D) आस्ट्रेलिया

Q.किस राज्य ने ‘स्वायेम’ नामक योजना को फिर से आरंभ किया है?
A) केरल
B) असम
C) ओडिशा
D) पश्चिम बंगाल

Today Quiz
Q. निम्न में से कौनसा देश फीफा विश्व कप 2024 की मेजबानी करेगा
A) रूस
B) अर्जेंटीना
C) कतर
D) ब्राज़ील

Download pdf with answer

Leave a Reply