Q: 08 जनवरी, 2024 को ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते’ में संशोधन लागू होने के बाद हाल ही में कौन इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला पहला देश बन गया है
A) डेनमार्क
B)अफगानिस्तान
C) न्यूजीलैंड
D) रूस
Q: हाल ही की घोषणा अनुसार कौनसा राज्य भारत का पहला रेबीज मुक्त राज्य बन गया है।
A) राजस्थान
B)बिहार
C)उत्तर प्रदेश
D)गोवा
Q: हाल ही प्रकाशित किताब ‘फियर्सली फीमेल: द दुती चंद स्टोरी’ के लेखक कौन है
A) आदिति शर्मा
B) झूंपा लाहिरी
C)सुदीप मिश्रा
D) कोई नहीं
Q: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD), जिनको महामहिम द्वारा मंगोलिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ पोलर स्टार’ से सम्मानित किया
A)आरके सभरवाल
B) करन मल्होत्रा
C)सुदीप मिश्रा
D) कोई नहीं
Q: किस ने केरल राज्य को प्राकृतिक आपदाओं, जलवायु परिवर्तन प्रभावों, में मदद करने के लिए ‘USD 125 मिलियन की वित्तीय सहायता को दी मंजूरी
A) एशियाई विकास बैंक
B) विश्व बैंक
C) नाबार्ड
D) यूनिसेफ़
Q:किस को केंद्रीय सतर्कता आयोग में भारत के कार्यवाहक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) के रूप में नियुक्त किया गया
A) सुरेश एन पटेल
B) अनूप मलिक
C) नविन पारीक
D) चेतन कुमार
Q. नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
A). भारत की स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता देश की कुल क्षमता का लगभग 37 प्रतिशत है।
B)भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता दुनिया में चौथी सबसे बड़ी है।
C) भारत की स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता 41.09 GW है।
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम निर्भय मिसाइल का सफल परीक्षण किया, के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) यह एक सबसोनिक क्रूज मिसाइल है।
(b) इसकी रेंज 1000 KM है।
(c) यह भारत की स्वदेश निर्मित क्रूज मिसाइल है।
(d) उपरोक्त सभी सही है
Q: किस देश में “नेशेर रामला होमो टाइप” नामक नई मानव प्रजाति की पहचान की गई है?
(a) श्रीलंका
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) मिस्र
(d) इज़राइल
Q:: राज्य स्तर पर संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण की सुविधा प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
Q:: विश्व के सबसे मजबूत होटल ब्रांड का दर्जा किसे दिया गया है?
(a) पार्क हयात
(b) जुमेराह
(c) ताज
(d) एस्कॉट
Q: भारत ने अगले पांच वर्षों के लिए अरहर की दाल और उड़द की दाल का आयात करने के लिए किन देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) केन्या और श्रीलंका
(b) बांग्लादेश और केन्या
(c) म्यांमार और मलावी
(d) बांग्लादेश और मलावी
Q:: गन्ना, अंगूर, अनार और हल्दी की खेती के लिए मशहूर किस जिले के किसानों ने दुबई को ड्रैगन फ्रूट का निर्यात किया है?
(a) अनंतनाग
(b) वलसाड
(c) सांगली
(d) नागपुर
Today quiz
Q. बीते दिनों जारी ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक 2024 में भारत कौन से स्थान पर रहा
A) 26th
B) 36th
C) 87th
D) 136th