7 march 2022 daily current affairs

Q: मध्य प्रदेश ने हाल ही तीन राष्ट्रीय उद्यानों में रात्रि सफारी शुरू की है। कौनसा इसमें शामिल नहीं है
A) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B) पेंच नेशनल पार्क
C) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
D) दरभंगा नेशनल पार्क

Q: भारत ने किस देश में नए स्कूल भवन का निर्माण करने के लिए 44.17 मिलियन रुपये का अनुदान दिया
A) श्री लंका
B) जापान
C) चीन
D) नेपाल

Q: किस ने 5 मार्च, 2024 को सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) तकनीक का सफल परीक्षण किया।
A) इसरो
B) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)
C) NTPC
D) नासा

Q: त्रिपुरा सरकार लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करने के लिए कौनसा एक डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया है.
A) जागृत त्रिपुरा
B) वेकअप त्रिपुरा
C) टीच त्रिपुरा
D) कोई नहीं

Q: आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, जिन को राजस्व सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
A) अशोक मेनन
B) सुभाष गर्ग
C) लक्समिकान्त व्यास
D) तरुण बजाज

Q: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और किस ने मिलकर भारतीय व्यापारियों के लिए “RuPay SoftPoS” लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है.
A) यूको बैंक
B) ntpc
C) DRDO
D) SBI पेमेंट्स

Q: वर्ष 2020 का 30 वां बिहारी पुरस्कार किस को उनकी आलोचना की हिंदी पुस्तक, तस्लीमा: संघर्ष और साहित्य को दिया जाएगा।
A) शंकराचर्य कैलाश
B) वेदप्रकाश व्यास
C) सोमिल पंत
D) मोहनकृष्ण बोहरा

Q: भारत के किस राज्य ने हाल ही में देश की पहली “इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट” पॉलिसी लॉन्च की है?
A)गुजरात
B)तमिलनाडु
C)केरल
D) कर्नाटक

Q: हाल ही में किसने मार्केट एक्सेस इनिशिएटिव स्कीम (MAI) के तहत “इंडिया टेलीकॉम 2024” का आयोजन किया है?
A)निति आयोग
B)दूरसंचार उपकरण निर्यात संवर्धन परिषद
C)योजना आयोग
D)वित मंत्रालय

Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनुअल इंटरनेशनल एनर्जी कॉन्फ्रेंस में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
A)बेस्ट प्रधानमंत्री
B)ग्लोबल एनर्जी और एनवायरमेंटल लीडरशिप
C)बेस्ट पोलिटिसियन
D)इनमे से कोई नहीं

Today Quiz
Q.बीते दिनो पैट गेलसिंज़र को किस कम्पनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी चुना गया
A) व्हाट्सप्प
B) अमेज़न
C) इंटेल
D) मिक्रोमक्स

Download PDF With Answer

Leave a Reply