27 dEC 2020 Daily Current Affairs PDF Download

Q. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 1 जनवरी, 2024 से देश में सभी वाहनों के लिये फास्ट टैग (FASTag) अनिवार्य बनाने की घोषणा की है। फास्ट टैग को किस वर्ष लॉन्च किया गया था
A) 2016
B) 2017
C) 2018
D) 2019

Q: हाल ही में शहरी मामलों के मंत्रालय ने किस नाम से एक नया मोबाइल एप्प और एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है।
A) ई-परिवेश
B) सुरक्षा
C) ई-सम्पदा
D) ई -रक्षा

Q.मध्य प्रदेश के वन मंत्री ने हाल ही में कहा भारत की पहली हॉट एयर बैलून सफारी लांच की।
A) खजुराहो नेशनल पार्क
B) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
C) बांदीपुर नेशनल पार्क
D) सुभाष चंद्र टाइगर रिज़र्व

Q: MRSAM (Medium Range Surface to Air Missile), जिसका हाल ही में परीक्षण किया गया, किस देश के सहयोग से विकसित की गयी है?
A)इज़राइल
B) रूस
C) चीन
D) नेपाल

Q. नई पुस्तक ‘Covid-19: सभ्यता का संकट और समाधन’ का विमोचन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह द्वारा किया गया, के लेखक कौन है
A) चेतन भगत
B) सुंदर पिचाई
C) ममता बनर्जी
D) कैलाश सत्यार्थी
Q: किस ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के विकास के लिए भारत में $54 मिलियन का निवेश करने की घोषणा की है
A) एशियाई विकास बैंक
B) विश्व बैंक
C) संयुक्त राज्य अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्त निगम (DFC)
D) रिज़र्व बैंक

Q.: BFSI मूवर्स और शेकर्स 2020 रिपोर्ट के अनुसार कौनसा बैंक देश में 100 बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (BFSI) कंपनियों में शीर्ष स्थान पर है
A) देना बैंक
B) यूको बैंक
C) sbi बैंक
D) HDFC बैंक

Q एनबीए में खेलने वाले भारत के पहले बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह भामारा पर डोपिंग के कारण कितने वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है?
A)2 वर्ष
B)4 वर्ष
C)5 वर्ष
D)6 वर्ष

Q.: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 सरकारी फिल्म्स मीडिया यूनिट्स के किसमे विलय को मंजूरी दे दी है?
A)सांस्कृतिक मंत्रालय
B)राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम
C)खेल मंत्रालय
D)योजना आयोग

Q.: भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
A)यस बैंक
B)बैंक ऑफ़ इंडिया
C)सुभद्रा लोकल एरिया बैंक
D)केनरा बैंक

 

Q: किस राज्य में ‘जोमी’ प्रजातीय समूह ने अलग जोलैंड प्रादेशिक परिषद् के गठन की मांग की है?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय

Q: भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी किस राज्य में स्थापित की जाएगी?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) गुजरात
(d) ओडिशा

Today Quiz
Q. हाल ही किस मर्सिडीज़ ड्राइवर ने फार्मूला वन बहरीन ग्रा प्री 2020 जीती है
A) एम वेरस्टापेन
B) ए एल्बो
C) रोजर फेडरर
D) हुसैन बोल्ट

Download PDF With Answer

Leave a Reply