7 Jan 2022 Daily Current Affairs PDF Download

Q. हाल ही में सरकार ने किस नाम से एक आभासी खिलौना हैकथॉन लॉन्च किया है।
A) टॉयकथॉन 2024
B) खेलथॉन 2024
C) गामेथॉन 2024
D) स्पोर्ट्सथून 2024

Q. हाल ही में किस ने भारतीय सेना की मानवाधिकार सेल के प्रथम अतिरिक्त महानिदेशक (मानवाधिकार) का पदभार संभाला है
A) मेज़र सुधीर गोयल
B) संदीप सहगल
C) मेजर जनरल गौतम चौहान
D) मेजर दिग्विजय सिंह

Q: हाल ही में विश्व बैंक ने वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट जारी की। के संदर्भ में सही कथन चुनिए
A)रिपोर्ट अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था 2020-21 में 6% तक संकुचित होगी।
B)भारतीय अर्थव्यवस्था 2024-22 में 5.4 प्रतिशत की रिकवरी करेगी
C) वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2024 में 4% विस्तार होगा।
D) उपरोक्त सभी सही है

Q. विश्व बैंक ने किस राज्य में अंतरदेशीय जल परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 10.5 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) पश्चिम बंगाल
D) केरल

Q. न्यायमूर्ति ए.एम. खानविल्कर की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने किस मामले पर 2: 1 के बहुमत से फैसला सुनाया?
A) सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट केस
B) कावेरी जल विवाद
C) सिंधु नदी जल विवाद
D) इनमे से कोई नहीं

Q. भारत सरकार दुनिया में सबसे बड़ी तैरती हुई सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण करेगी। जिस का निर्माण किस नदी पर स्थित ओंकारेश्वर बांध में किया जायेगा
A) नर्मदा नदी
B) गंगा नदी
C) कावेरी नदी
D) सोन नदी

 

Q. लेफ्टिनेंट जनरल जिन को नया डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (DCOAS) चुना गया है।
A) शांतनु दयाल
B) संदीप सहगल
C) मेजर जनरल गौतम चौहान
D) मेजर दिग्विजय सिंह

Q.किस सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6 जनवरी को दिवंगत पत्रकार बालशास्त्री जम्भेकर की स्मृति में पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) महाराष्ट्र
B) राजस्थान
C) पश्चिम बंगाल
D) केरल

 

Q. किस सरकार ने बाल देखभाल संस्थानों से बाहर निकलने वाले और 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लड़के और लड़कियों के लिए ‘लॉन्च पैड योजना’ की शुरूआत की
A) मध्य प्रदेश
B) राजस्थान
C) पश्चिम बंगाल
D) केरल
Today Quiz
Q.बीते महीने किस राज्य ने छः माह के लिए एस्मा (ESMA) लागू किया है
A) मध्य प्रदेश
B) राजस्थान
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तरप्रदेश

Download PDF With Answer

Leave a Reply