6 Nov 2022 Daily Current Affairs PDF

Q: किस देश ने कोविड-19 के इलाज के लिए दुनिया की पहली मौखिक गोली (oral pill) को मंजूरी दी
A) रूस
B)भारत
C) जापान
D) ब्रिटेन

Q: इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के तेजी से और आसान वित्तपोषण के लिए एक कार्यक्रम की सुविधा के लिए NITI आयोग किस के साथ $300 मिलियन का ‘फर्स्ट लॉस रिस्क शेयरिंग इंस्ट्रूमेंट’ स्थापित कर रहा हैं?
A) एशियाई विकास बैंक
B) यूनिसेफ
C)नाबार्ड
D) विश्व बैंक

Q: किस नाटककार और उपन्यासकार ने “द प्रॉमिस (The Promise)” के लिए 2024 का बुकर पुरस्कार जीता है
A) चेतन भगत
B) डेमन गलगुट
C) झूंपा लाहिरी
D) डेविड रिचर्डसन

Q: कौन बिग बैश लीग (Big Bash League) के लिए साइन अप करने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं
A) सुशील कुमार
B) अभिनव बिंद्रा
C) प्रवीण झा
D) उन्मुक्त चंद

Q: विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A)10 जनवरी
B) 12 मार्च
C) 5 नवंबर
D) 15 अगस्त

Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 नवंबर को केदरनाथ धाम में किस प्रसिद्ध गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया है?
A) आदि शंकराचार्य
B) गुरु वशिष्ठ
C) महर्षि विश्वामित्र
D) महर्षि गौतम

Q: स्विट्जरलैंड में भारत का राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?
A) पार्थ सत्पथी
B) राहुल सचदेवा
C) संजय भट्टाचार्य
D) अनिल त्यागी

Q: वेस्टइंडीज के निम्न में से किस खिलाड़ी ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
a. ड्वेन ब्रावो
b. अकील होसैन
c. किरॉन पोलार्ड
d. जेसन होल्डर

Q: ग्रामीण विकास मंत्रालय ने किस ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के साथ दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) फ्लिपकार्ट
(b) अमेज़ॅन
(c) ग्रोफर्स
(d) ज़ोमैटो

Q: राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2024 की थीम क्या थी?
(a) प्रतिरक्षा के लिए आयुर्वेद
(b) पोषण के लिए आयुर्वेद
(c) स्वस्थ भविष्य के लिए आयुर्वेद
(d) आजीविका के लिए आयुर्वेद

Q: सीएसआईआर ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में सी बकथॉर्न बेरी (sea buckthorn berry ) की व्यावसायिक खेती शुरू करने की घोषणा की है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) मणिपुर
(c) लद्दाख
(d) केरल

 

Q: किस संगठन के स्टारलिंक ने दिसंबर 2024 से भारत में ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है?
(a) वर्जिन गेलेक्टिक
(b) ब्लू ओरिजिन
(c) स्पेसएक्स
(d) स्केल्ड कंपोजिट
Q: भारत में NIXI के 10वें इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड

Today Quiz
Q. बीते दिनों खादी ग्रामोद्योग आयोग ने किस राज्य में तुषर रेशमी धागा उत्पादन केंद्र स्थापित किया था?
A) मणिपुर
B) उड़ीसा
C) केरल
D) तमिलनाडु

Download PDF With Answer

Leave a Reply