25th April 2020 Hindi Current Affairs PDF Download Here

Q.पूर्वी असम के कुछ ज़िलों में क्लासिकल स्वाइन बुखार के कारण 1300 से अधिक सूअरों की मृत्यु हुई है।, यह रोग अन्य किस नाम से जाना जाता है
A) पिग हैजा
B) हॉग हैजा
C) कनफोड़ा
D) डायरिया

Q.प्रत्येक वर्ष किस दिन को मणिपुर में ‘खोंगजोम दिवस’ मनाया जाता है।
A) 21 अप्रैल
B) 22 अप्रैल
C) 23 अप्रैल
D) 24 अप्रैल

Q.देश भर में COVID-19 के प्रकोप के बीच किस राज्य ने सिगरेट, बीड़ी, पान-मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटका और ई-सिगरेट जैसे सभी तंबाकू उत्पादों के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
A) हरियाणा
B) झारखंड
C) राजस्थान
D) बिहार

Q.भारतीय प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर COVID-19 से निपटने में योगदान की सराहना की, पंचायती राज दिवस मनाया जाता है
A) 21 अप्रैल
B) 22 अप्रैल
C) 23 अप्रैल
D) 24 अप्रैल

Q.टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पेक्ट रैंकिंग 2020 मे किस को सर्वोच्च रैंकिंग हासिल हुयी है?
(a) किंग्स कॉलेज लंदन
(b) एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी
(c) यूनिवर्सिटी ऑफ आकलैंड
(d) यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी

Q.टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पेक्ट रैंकिंग 2020 मे किस भारतीय संस्थान को देश मे सर्वोच्च रैंकिंग हासिल हुयी है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी चेन्नई
(c) आईआईटी खड़गपुर
(d) आईआईटी बम्बई

Q.कोविड 19 महामारी के दौरान डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने हेतु यूनिसेफ और किस ने मिलकर ‘लर्निंग पासपोर्ट’ की शुरुआत की
A) माइक्रोसॉफ्ट
B) अमेज़न
C) गूगल
D) याहू
Q. नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने “भारत कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज” के लिए कितने रुपये के निवेश को स्वीकृति दे दी है
A) 15,000 करोड़
B) 10, 000 करोड़
C) 20, 000 करोड़.
D) 25, 000 करोड़

Q.कोविद -19 परीक्षणों को गति देने के लिए भारत की पहली मोबाइल वायरोलॉजी प्रयोगशाला कहा स्थापित की गई है।
A) जयपुर
B) मुंबई
C) हैदराबाद
D) दिल्ली
Q. किस शहर को यूनेस्को द्वारा वर्ष 2020 के लिए विश्व पुस्तक राजधानी के रूप में नामित किया गया है।
A) लंदन
B) दिल्ली
C) बीजिंग
D) कुआलालंपुर

Q. सभी न्यायालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का बुनियादी ढांचा तैयार करने वाला देश का पहला राज्य बना
A) बिहार
B) केरल
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान

Today Quiz
Q. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी भ्रष्टाचार बोध सूचकांक 2019 में भारत का स्थान कौन सा था
A) 46th
B) 76th
C) 80th
D) Non of Above

Download PDF With Answer

Leave a Reply