6-7 feb 2022 daily current affairs

Q: 19.85 वर्ग किलोमीटर के जंगल को ‘ककोइजना बामुनी हिल वन्यजीव अभयारण्य’ में परिवर्तित करने हेतु अधिसूचना जारी होने के कारण चर्चा मे रहा, कहा है?
A) असम
B)केरल
B)मणिपुर
C) उत्तराखंड

Q: स्टैच्यू ऑफ़ इक्वलिटी के संदर्भ मे कथन को चुने?
A) यह 11वीं सदी के भक्ति संत रामानुजाचार्य की स्मृति में राष्ट्र को समर्पित की है।
B) यह 216 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’ हैदराबाद में है
C) मूर्ति ‘पंचलोहा’ से बनी है, जो पांच धातुओं- सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का संयोजन है।
D) सभी सही है

Q: किस ने अपने सह-संस्थापक और प्रमोटर राहुल भाटिया को तत्काल प्रभाव से कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया है।
A) टाटा
B) इंडिगो
C) एशियन पेंट्स
D)इनमें से कोई नहीं

Q: 26 जनवरी, 2024 को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले 12 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में किस राज्य की झांकी को सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में चुना गया है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

Q: विरज़ू स्टूडियोज ने मिडास डील्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से अपने आगामी ग्राफिक उपन्यास, अथर्व – द ओरिजिन का मोशन पोस्टर जारी किया है। जिसे लिखा है?
A) रमेश थमिलमनी
B) अनिल अग्निहोत्री
C) सुरेश रैना
D) चेतन भगत

Q: निम्न में से किसके द्वारा लिखी गई किताब ‘गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा’ का विमोचन किया गया है
A) नवदीप सिंह गिल
B) अनिल अग्निहोत्री
C) सुरेश रैना
D) चेतन भगत

Q: भारत सरकार ने अतिरिक्त प्रभार पर किस को लेखा महानियंत्रक (CGA) नियुक्त किया
A) सोनाली सिंह
B) रवि बिश्नोई
B)पवन चामलिंग
D) आशीष कुमार

Q: 100 वनडे मैच खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड किसके नाम है। जिन्हे वर्ष 2007 में अर्जुन अवॉर्ड और 2014 में पद्मश्री से नवाजा जा चुका है?
A. मिथली राज
B. इसा गुहा
C. अंजुम चोपड़ा
D. नीतू डेविड

Q:विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A. प्रो एम जगदीश कुमार
B. जे जगदीश कुमार
C. अशोक कुमार
D. सुमित कुमार

Q: 24वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों की रंगारंग शुरुआत कहा हुई?
A. चीन (बीजिंग)
B. भारत (दिल्ली)
C. चीन (शंघाई)
D. भारत (मुंबई)

 

Q: पीएम मोदी ने ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ के समारोह की हाल ही में शुरुआत की इस मौके पर उन्होंने किस नाम की टिकट जारी की?
A. स्मारकीय बाल टिकट
B. स्मारकीय शिक्षा टिकट
C. स्मारकीय टाक टिकट
D. स्मारकीय संज्ञा टिकट

Today Quiz
Q: किसने अंग्रेजी में अपने उपन्यास “थिंग्स टू लीव बिहाइंड” के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता है
A) खालिद हुसैन
B) दया प्रकाश
C) नमिता गोखले
D) सुमित प्रकाश

Download PDF With Answer

Leave a Reply