19th Sept 2020 Daily Hindi Current Affairs PDF

Q.नासा और ‘नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ (NOAA) ने संयुक्त रूप से एक सहमति में कोनसे सौर चक्र के शुरू होने की घोषणा की गई।
A) 23वां
B) 24वां
C) 25 वां
D) 26वां

Q.किस ने सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के एक हिस्से के रूप में 861.90 करोड़ रुपए की लागत से नए संसद भवन के निर्माण के लिये बोली प्रक्रिया में जीत हासिल की है।
A) अदानी ग्रुप्स
B) टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
C) रिलायंस इंडस्ट्री
D) इनमे से कोई नहीं

Q.एशियाई विकास बैंक (ADB) ने किस को भारत के लिये अपना नया कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया है।
A) टेको कोनीशी
B) सुरेन्द्र सिंह
C) अर्पित जैन
D) लॉरेन मूत्र्त

 

Q.केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री जिन्होने 17 सितंबर, 2020 को पद से इस्तीफा दे दिया
A) पीयूष गोयल
B) श्रीमती हरसिमरत कौर बादल
C) रामबिलास पासवान
D) गिरिराज धरण

Q.ग्लोबल स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2020 के संदर्भ में सही कथन चुनिए
A) पूरे विश्व में 109 शहरों में सिंगापुर प्रथम स्थान पर रहा
B)हैदराबाद को 85वीं रैंक पर रखा गया है।
C) नई दिल्ली 86वें स्थान पर पहुंच गई।
D) उपरोक्त सभी सही है

 

Q. हाल ही प्रकाशित “Azadi: Freedom. Fascism. Fiction” शीर्षक नई पुस्तक जिसको पेंगुइन बुक्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित किया गया है। के लेखक कौन है
A) अरुंधति रॉय
B) रघुराम राजन
B) पितुश शर्मा
D) राजनाथ सिंह

Q.वर्ष 2003 से किस दिन को विश्व स्तर पर विश्व जल निगरानी दिवस मनाया जाता आ रहा है।
A) 16 सितम्बर
B) 17 सितम्बर
C) 18 सितम्बर
D) 19 सितम्बर

Q.इंडिया हैप्पीनेस रिपोर्ट 2020 की हुई घोषणा के संदर्भ में कौनसा सही है
A) राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समग्र रैंकिंग:में मिजोरम प्रथम स्थान पर है
B) बड़े राज्यों में:पंजाब प्रथम स्थान पर है
C) छोटे राज्यों में:मिजोरम प्रथम स्थान पर है
D) उपरोक्त सभी सही है

Q.जाने-माने शेफ जिन को प्रतिष्ठित एशिया गेम चेंजर अवार्ड 2020 से सम्मानित करने के लिए चुना गया है।
A) संजीव कपूर
B) निशा मधुलिका
C) विकास खन्ना
D) इनमे से कोई नहीं

Q.विभिन्न सहकारी संस्थानों के माध्यम से 39,300 करोड़ रुपये के ऋण को वितरित करने के लिए किस कार्यक्रम की शुरूआत की है’
A) आयुष भारत योजना
B) अर्थिका स्पंदना ( Arthika Spandna)
C) सहकारी ऋण योजना
D) इनमे से कोई नहीं

Q. हाल ही किस को पहली बार वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस मनाया जा रहा है।
A) 16 सितम्बर
B) 17 सितम्बर
C) 18 सितम्बर
D) 19 सितम्बर

Q.हाल ही में किसने बैंकिंग रेगुलेशन (अमेंडमेंट) बिल, 2020 पारित कर दिया है?
A)राज्यसभा
B)लोकसभा
C) निति आयोग
D) इनमे से कोई नहीं

Q.इनमे से किस देश ने विश्व का सबसे बड़े चॉकलेट म्यूजियम खोला गया है?
A)ब्रिटेन
B)ऑस्ट्रिया
C)स्विट्जरलैंड
D) कनाडा

Today Quiz
Q. बीते दिनों भारत ने एंटीगुआ और बरमूडा को कोविड-19 प्रकोप में सहायता के लिए कितनी राशि प्रदान की है
A) एक मिलियन अमेरिकी डॉलर
B)2 मिलियन अमेरिकी डॉलर
C)3 मिलियन अमेरिकी डॉलर
D) 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर

Download PDF With Answer

Leave a Reply