4 October 2020 Daily Hindi Current Affairs PDF dOWNLOAD

Q. 3 अक्तूबर से भारतीय नौसेना और किस के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘बोंगोसागर’ के दूसरे संस्करण का आयोजन बंगाल की खाड़ी में शुरू हुआ है।
A) बांग्लादेशी नौसेना
B) जापानी नौसेना
C) रुसी सेना
D) इनमे से कोई नहीं

Q.हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य को कोरोना वायरस महामारी के कारण राजस्व में आई गिरावट के लिए 7,106 करोड़ रुपए का अतिरिक्त ऋण लेने की अनुमति दी है
A) उत्तर प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) उपरोक्त दोनों
D) हरियाणा

Q. 2 अक्टूबर, 2020 को किस ने भारतीय मूल की दिवंगत अंतरिक्ष यात्री “कल्पना चावला” के नाम पर एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया।
A) इसरो
B) नासा
C) स्पेसएक्स
D) इनमे से कोई नहीं

Q. कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित हुए पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिये किस ने पर्यटन संजीवनी योजना की घोषणा की है,
A) बिहार
B) असम
C) राजस्थान
D) केरल

Q.भारत ने 3 अक्टूबर को ओडिशा के तट से परमाणु-सक्षम शौर्य मिसाइल के एक नए संस्करण सफलतापूर्वक परीक्षण किया। मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है
A) 600 किमी
B) 400 किमी
C) 800 किमी
D) 1200 किमी

Q.किस सरकार द्वारा “पथश्री अभियान” नामक एक नई योजना की शुरूआत की गई है।
A) हरियाणा
B) बिहार
C) पश्चिम बंगाल
D) राजस्थान

Q.3 अक्टूबर को पीएम मोदी ने अटल सुरंग का उद्घाटन किया, के संदर्भ में सही कथन चुनिए?
A) यह सुरंग 9.02 किमी लंबी है
B) यह दुनिया की सबसे लंबी ऊंचाई वाली सुरंग है
C) सुरंग पीर पंजाल पर्वत श्रेणी के नीचे स्थित है
D) उपरोक्त सभी सही है

Q.गांधी जयंती पर किस मिशन के अंतर्गत स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने के लिए “100 दिवसीय अभियान” की शुरुआत की गयी है?
A)जिज्ञासा मिशन
B)जल जीवन मिशन
C)अम्बेडकर मिशन
D)पीएमकेवाई मिशन

Q.मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा 5000 रन पूरे करने वाले कौन से बल्लेबाज बन गए है?
A)पहले
B)दुसरे
C)तीसरे
D)चौथे

Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन पेंशन सबमिशन और ट्रैकिंग सिस्टम “कृतज्ञता” नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया
A) हरियाणा
B) महाराष्ट्र
C) असम
D) केरल

Q.गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) लिमिटेड द्वारा निर्मित फास्ट पैट्रोल वेसल (FPV) की श्रृंखला का पांचवां और अंतिम पोत ‘वेसल कर्नाकलाता बरुआ’ कहा कमीशन किया गया है
A) चेन्नई पोर्ट
B) पोर्ट ब्लेयर
C) कोलकाता
D) मुंबई

Today Quiz
Q. शशिधर जगदीशन को बीते दिनो किस बैंक का नया सीईओ चुना गया था
A) पंजाब नेशनल बैंक
B) केनरा बैंक
C) आईसीआईसीआई बैंक
D) एचडीएफसी बैंक

Download PDF With Answer

Leave a Reply