10 march 2024 करंट अफेयर्स Daily #Current_Affairs Hindi Current gk, Today News,Aaj ki, GoldenEra

Q: कौन सा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारी स्कूलों में उद्यमिता पाठ्यक्रम के तहत बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम को लागू कर रहा है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) दिल्ली
(d) ओडिशा

 

Q: इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) का आयोजन मार्च 2024 में कहां किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) बेंगलुरु
Q: संचार मंत्रालय ने किस संगठन के साथ मार्च 2024 में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के लिए “मेजबान देश समझौते ( HCA)” पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) UNDP
(b) ITU
(c) WMO
(d) विश्व बैंक

Q: आरबीआई ने हाल ही में फीचर फोन के लिए किस नाम का यूपीआई आधारित पेमेंट एप्प लॉन्च किया है?
A) RBI123PAY
B) UPI123Pay
C) 123UPI@Pay
D) pay123@rbi

Q:: हाल ही में किस कंपनी ने मुंबई में भारत का सबसे बड़ा व्यापार और सांस्कृतिक केंद्र खोलने की घोषणा की है?
A)टाटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड
B)एचडीएफसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड
C)गेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
D)रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

Q: किस देश ने पृथ्वी की निचली कक्षा में अपना दूसरा उपग्रह नूर-2 प्रक्षेपित किया है?
A)चीन
B) नेपाल
C)ईरान
D) जापान

Q: नो स्मोकिंग डे (No Smoking Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) मई महीने के दूसरे बुधवार
B) अगस्त महीने के दूसरे बुधवार
C)मार्च महीने के दूसरे बुधवार
D)नवंबर महीने के दूसरे बुधवार

Q: किस सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला उद्यमियों को सहायता प्रदान करने के लिए मातृशक्ति उदयमिता योजना की घोषणा की है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)उत्तर प्रदेश
D)राजस्थान

Q: राज्य सरकार जल्द ही ‘आमा योजना, गैर-कामकाजी माताओं की मदद करने के लिए एक योजना और राज्य की छात्राओं को लाभान्वित करने वाली ‘बहिनी योजना’ को लागू करेगी।
A) सिक्किम
B) गुजरात
C)उत्तर प्रदेश
D)राजस्थान

Q: कोनसी राज्य सरकार द्वारा ‘कौशल्या मातृत्व योजना’ शुरू की गई
A) छत्तीसगढ़
B) गुजरात
C)उत्तर प्रदेश
D)राजस्थान

Q: सी-डैक ने किस परिसर में “परम गंगा” सुपरकंप्यूटर स्थापित किया
A) आईआईटी कानपुर
B)आईआईटी मुंबई
C) आईआईटी मद्रास
D)आईआईटी रुड़की

Q: किस को एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और एंटी-टेररिज्म फाइनेंसिंग एजेंसी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) का अध्यक्ष बनाया गया है
A) टी राजा कुमार
B) प्रताप बेराथ
C) सांवरिया गोचर.
D) अमित कुमार

Today Quiz
Q: हाल ही में मनाया गया मेदराम जात्रा त्यौहार किस जनजाति से संबंधित है
A) सहरिया
B) गरासिया
C) भील
D) कोया

download pdf with answer

Leave a Reply