4 feb 2022 daily current affairs pdf

Q: हाल ही बजट मे RAMP का जिक्र हुआ, क्या है?
A) पूरा नाम Raising and Accelerating MSME Performance है
B) केंद्रीय बजट 2024-23 में  6,000 करोड़ रुपए की लागत के साथ RAMP कार्यक्रम को शुरू करने की घोषणा की गई
C) उद्देश्य भारत में MSMEs की स्थिति में सुधार करना है।
D) सभी सही है
Q: कौन भारतीय खिलाड़ी एक दिवसीय महिला क्रिकेट में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंँच गई हैं।
A) रोहित शर्मा
B)मिताली राज
C)स्मृति मंधाना
D)विराट कोहली
Q: भारत में कौनसे दो नए रामसर स्थल (अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि)  घोषित किये गये?
A) गुजरात में खिजड़िया वन्यजीव अभयारण्य
B) उत्तर प्रदेश में बखिरा वन्यजीव अभयारण्य
C) उपरोक्त दोनों
D) भाँगरह वन्य जीव अभ्यारण
Q: भारत ने धारचूला से जोड़ने वाली महाकाली नदी पर मोटर योग्य पुल के निर्माण के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
A) नेपाल
B)भूटान
C) श्रीलंका
D) चीन
Q: किसे राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के महानिदेशक के रूप में चुना गया हैं।
A) अर्जुन देसाई
B)विनोद शास्त्री
C)अनिल कुमार
D) डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी
Q: ‘द क्लास ऑफ़ 2006: स्नीक पीक इन द मिसएडवेंचर्स ऑफ़ द ग्रेट इंडियन इंजीनियरिंग लाइफ’ शीर्षक से भारत की पहली सीज़न शैली की पुस्तक है, जिसके लेखक है?
A) चेतन भगत
B) मुकुल रोहतगी
C) अजिंक्य रहाणे
D) आकाश बंसल
Q: मोनपा आदिवासी समुदाय का तीन दिवसीय तोरग्या महोत्सव (Torgya Festival) हाल ही में किस राज्य में मनाया जाता है।
A) बिहार
B) गुजरात
C)राजस्थान
D)अरुणाचल प्रदेश
Q: ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी एक ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट के अनुसार, जीवन बीमा निगम (LIC) को विश्व स्तर पर बीमा ब्रांडों की सूची में कौन से स्थान पर रखा गया है।
Q) 8वें
B) 9वें
C) 10वें
D) 11वें
Q: किस बैंक के साथ पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने NPCI के साथ पार्टनरशिप में कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं?
A. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
B. पंजाब नेशनल बैंक
C. यूको बैंक
D. बैंक ऑफ़ बरोडा
Q: आर्थिक सर्वेक्षण 2024-23 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 2021-22 में भारत की जीडीपी में 9.2% की वृद्धि अनुमानित है।
2. 2024-23 में भारत की जीडीपी में 8% से 8.5% की वृद्धि अनुमानित है।
3. उपरोक्त सभी सही है
4. केवल एक सही है
Q: हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (HNLC), जो हाल ही में खबरों में रहा, किस राज्य में सक्रिय एक उग्रवादी संगठन है?
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
Today Quiz
Q: निम्न में से किस ने अंडर-19 एशिया क्रिकेट कप का खिताब अपने नाम किया है
A)ऑस्ट्रेलिया
B)न्यूजीलैंड
C)श्रीलंका

D)भारत

Download PDF With Answer

Leave a Reply