30 JULY 2024 DAILY CURRENT AFFAIRS

Q:निम्नलिखित में से किसका 2024 पेरिस ओलंपिक के आधिकारिक नारे के रूप में अनावरण किया गया है?
A. ‘गेम्स वाइड ओपन’
B. ‘हेल्ड योर होप हाई’
C. मूव ऑन विद गेम्स’
D. इनमे से कोई नहीं

 

Q: हाल ही में किस ने स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर अभियान के तहत देश भर में 75 समुद्र तटों को 75 दिनों में साफ करने के लिये तटीय सफाई अभियान शुरू किया है।
A) पर्यावरण मंत्रालय
B) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) ऊर्जा मंत्रालय

Q: भारतीय विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (SCO) परिषद के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिये किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं।
A) उज़्बेकिस्तान
B) म्यानमार
C) कतर
D) किर्गिस्तान

Q: भारतीय नौसोना ने किस देश से दो एमच-60 रोमियो मल्टी पर्पज हेलीकॉप्टर प्राप्त किये।
A) रूस
B)जापान
C) चीन
D) अमेरिका

 

Q: ‘कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड’ (सीएसएल) ने भारतीय नौसेना को कौनसा देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत सौंप दिया।
A) विक्रांत (आईएसी-1)
B) आईएनस रक्षक
C) आईएनस सिंधु
D) आईएनस कलवरी

Q: किस सरकार ने 2024-23 के दौरान राज्य भर में कक्षा I-V में ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ के पहले चरण को लागू करने का आदेश जारी किया है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) उत्तर प्रदेश
D) तमिल नाडु

Q: इंग्लैंड के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम भारत के किस महान क्रिकेटर के नाम पर रखा गया है।
A) सुनील गावस्कर
B) विराट कोहली
C) रोहित शर्मा
D) राहुल द्रविड़

Q: नॉर्वे के कैस्पर रूड ने फाइनल में किस खिलाडी को हराकर एटीपी 250 का खिताब बरकरार रखा है?
A) नोवाक जोकोविच
B)रोजर फेडरर
C)माटेओ बेरेटिनी
D) लीएंडर पेस

Q: किस देश ने 2024 के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलने का निर्णय लिया है।
A) रूस
B)जापान
C) चीन
D) अमेरिका

Q: भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (ICCR) का डिसटिन्गुइश्ड इंडोलॉजिस्ट फॉर 2021 पुरस्कार किसे मिला है?
A. प्रसन्ना कुमार आचार्य
B. मौरिस ब्लूमफील्ड
C. ऐलिस बोनेर
D. जेफरी आर्मस्ट्रांग

जुलाई 2024 में जारी पुरुषों की नवीनतम ODI टीम रैंकिंग में भारत का कौनसा स्थान है?
A. पहला
B. दूसरा
C. चौथा
D. तीसरा

 

Q: निम्न में से किसने वैश्विक ग्राहकों के लिए उपग्रहों को लॉन्च करके विदेशी मुद्रा में 279 मिलियन डॉलर कमाए?
A. JAXA
B. SpaceX
C. ISRO
D. नासा

Today Quiz
Q: विश्व का पहला फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन कहां स्थापित किया है
A) लखनऊ
B) मुंबई
C)वाराणसी
D) उदयपुर

Leave a Reply