31 DEC 2021 DAILY CURRENT AFFAIRS

Q: हाल ही में कौनसा देश ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ (NDB) का नौवाँ सदस्य बन गया है।
A) भारत
B) रूस
C) नेपाल
D) मिस्र

Q: ‘केरल पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय’ (AICRP) के तहत किस को वर्ष 2021 के लिये ‘राष्ट्रीय नस्ल संरक्षण पुरस्कार’ प्रदान किया गया है।
A) अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना’ (KVASU)
B) राष्ट्रीय पशु संरक्षण केंद्र, लखनऊ
C) अखिल भारतीय पुरातत्व विभाग
D) कोई नहीं

Q: ICRA क्रेडिट रेटिंग एजेंसी के अनुसार भारत का वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वित्तीय वर्ष 2024 और 2024 में कितना % की दर से बढ़ेगा।
A) 6%
B7 %
C) 8%
D) 9%

Q: भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किस के द्द्वारा लिखित पुस्तक ‘डॉ वी एल दत्त: ग्लिम्प्स ऑफ ए पायनियर्स लाइफ जर्नी’ का विमोचन किया
A) डॉ वी एल इंदिरा दत्त
B) अनुज कुमार
C) रौनक जैन
D) कृष्णा व्यास

Q: किस राज्य सरकार ने ‘E-RUPI’ को लागू करने के लिए NPCI और SBI के साथ भागीदारी की?
A) बिहार
B) राजस्थान
C) कर्नाटक
D) केरल

Q: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 11000 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।
A) हिमाचल प्रदेश
B) राजस्थान
C) कर्नाटक
D) केरल

Q:: उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर निम्न में से क्या रखने की घोषणा की है?
A) वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
B) मनु रेलवे स्टेशन
C) मणिकर्णिका रेलवे स्टेशन
D) भागीरथीबाई रेलवे स्टेशन

Q: भारतीय सेना ने हाल ही में किस राज्य के महू में ‘क्वांटम प्रयोगशाला’ की स्थापना की?
A) तमिलनाडु
B) असम
C) मध्य प्रदेश
D) कर्नाटक

Q: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् की तरफ से जारी अटल नवाचार रैंकिंग 2021 में किस आईआईटी संस्थान को लगातार तीसरी बार शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
A) आईआईटी दिल्ली
B) आईआईटी कानपुर
C) आईआईटी खड़गपुर
D) आईआईटी मद्रास

Q: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के महानिदेशक संजय अरोड़ा को निम्न में से किस विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
A) सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)
B) सीमा सुरक्षा बल
C) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
D) राष्ट्रीय जांच एजेंसी
Q: कारमाइकल कोयला खदान किस देश में स्थित है?
(a) कनाडा
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) यूएसए
(d) ऑस्ट्रेलिया

Q:: किस कंपनी द्वारा समर्थित वन वेब ने बैकोनूर कोस्मोड्रोम से 36 उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं?
(a) रिलायंस जियो
(b) इंफोसिस
(c) भारती
(d) टाटा समूह

 

Q:: प्रधानमंत्री ने किस संस्थान में दिसंबर 2021 में ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्रियों का शुभारंभ किया?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी कानपुर
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी रुड़की

Today Quiz
Q: बीते दिनों चर्चा मे रहा कुक जलडमरूमध् कहाँ स्थित है?
A) भारत
B) जापान
C) ऑस्ट्रेलिया
D) न्यूज़ीलैंड

dowmload PDF With Answer

Leave a Reply