1-3 November 2022 daily current affairs

Q: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की हालिया घोषणा के मुताबिक, किस शहर ने देश में ‘सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली’ का पुरस्कार जीता है,
A) अहमदाबाद
B) गांधीनगर
C) सूरत
D) जयपुर

Q: हाल ही मे किस को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ।
A) मिशन गंगा
B) पीएम पोषण योजना
C) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
D) कोई नहीं

Q: भारत सरकार और किस ने मेघालय में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए $40 मिलियन की परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
A) एडीबी
B) नाबार्ड
C) विश्व बैंक
D) यूनेस्को

Q: किस ने भारतीय नौसेना को “प्रोजेक्ट 15बी क्लास डिस्ट्रॉयर विशाखापत्तनम” का पहला जहाज डिलीवर किया।
A) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
B) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
C) कोलकाता शिप पोर्ट लिमिटेड
D) कावेरी शिपबिल्डर्स

Q: कौन सा देश टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू करने जा रहा है?
A) नेपाल
B)भारत
C) श्रीलंका
D) रूस

Q: केरल में स्थित मुल्लापेरियार बांध (Mullaperiyar dam) किस राज्य के नियंत्रण में है?
A) आंध्रप्रदेश
B) तेलंगाना
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु

Q:हाल ही तीन दिवसीय गंगा उत्सव के कौनसे संस्करण का आयोजन 01 नवंबर से 03 नवंबर, 2024 तक वर्चुअल फॉर्मेट में किया गया है।
A) 5वें
B) 6वें
C) 7वें
D) 8वें

Q: ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी (OED) द्वारा साल 2024 के लिए किस को वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया है
A) Fax
B) Max
C) Vax
D) Bax

Q: किस ने भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए ‘वीर (Veer)’ नाम के रुपे नेटवर्क पर कोटक क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की है।
A) भारतीय स्टेट बैंक
B) कोटक महिंद्रा बैंक
C) यूनियन बैंक
D) मराठा बैंक

Q: किस ने भारत के राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (NICDP) का समर्थन करने के लिए 250 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी दी है।
A) एशियाई विकास बैंक (एडीबी)
B) विश्व बैंक
C) देना बैंक
D) यूनेस्को
Q: Microsoft Corp. ने बाजार पूंजीकरण द्वारा दुनिया की सबसे मूल्यवान सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी बनने के लिए किस को पीछे छोड़ दिया है।
A) फेसबुक
B) अमेज़न
C) एप्पल
D) याहू

Q: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जिनको राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है,
A) न्यायमूर्ति RS लोढ़ा
B) न्यायमूर्ति K. सावंत
C) न्यायमूर्ति सुधीर मेहता
D) न्यायमूर्ति अशोक भूषण

Q: निम्न में से किस हाल ही में पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFCL) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है?
A)प्रकाश कुमार अग्निहोत्री
B)अनिल बैजल
C)राजीव रंजन झा
D)संदीप कुमार शर्मा

Q:: इनमे से किस राज्य के मंत्रिमंडल ने जाति आधारित जनगणना को मंजूरी दे दी है?
A)केरल मंत्रिमंडल
B)गुजरात मंत्रिमंडल
C)महाराष्ट्र मंत्रिमंडल
D)आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल

Q: भारत और इज़रायल ने कार्य समूह की कौन सी बैठक के दौरान रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक नई टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला किया है?
A)11वी बैठक
B)15वी बैठक
C)18वी बैठक
D)25वी बैठक

Q: जी20 शिखर सम्मेलन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. G20 शिखर सम्मेलन अक्टूबर 2024 में रोम में आयोजित किया गया था।
2. भारत 2024 में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
3.इंडोनेशिया 2024 में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
4. उपरोक्त सभी सही है
Q: पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2024 में शीर्ष तीन राज्य कौन से हैं?
(a) केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना
(b) केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु
(c) गोवा, केरल और तमिलनाडु
(d) केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक

Q: विश्व शाकाहारी दिवस (World Vegan Day) कब मनाया जाता है?
(a) 31 अक्टूबर
(b) 1 नवंबर
(c) 4 नवंबर
(d) 27 अक्टूबर

Q: भारत-अमेरिका संयुक्त अभ्यास “युद्ध अभ्यास 2024” का 17वां संस्करण कहां संपन्न हुआ?
(a) पिथौरागढ़
(b) हवाई द्वीप
(c) अलास्का
(d) जैसलमेर

 

Q: भारतीय वायुसेना (IAF) के साथ साझेदारी में किस ने ओडिशा तट से दूर एक मंच से स्वदेशी रूप से विकसित लॉन्ग रेंज बम (LRB) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है
A) नासा
B) इसरो
C) BHEL
D) DRDO

TODAY QUIZ

Q. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 मे भारत का स्थान कौनसा था ?
A) 94वां
B) 101वां
C) 84वां
D) 113वां

Download PDF With Answer

 

Leave a Reply