30 dec 2021 daily current affairs

Q: कौनसा देश जनवरी 2024 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता करेगा।
A) चीन
B) नेपाल
C) भारत
D) रूस

Q: दूरसंचार विभाग (DoT) ने हाल ही में दूरसंचार कंपनियों को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कितने समय तक कॉल विवरण रिकॉर्ड बनाए रखने का आदेश दिया है।
A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष

Q: किस ने जमीन की तस्वीरें लेने में सक्षम कैमरे के साथ एक नया उपग्रह “ज़ियुआन-1 02E” लॉन्च किया है।
A) चीन
B) नेपाल
C) भारत
D) रूस

Q: चंडीगढ़ पर 3-1 की जीत के बाद किस ने 11वीं जूनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप अपने नाम की है
A) बिहार
B) राजस्थान
C) केरल
D) उत्तर प्रदेश

Q: निम्न में से किस बॉलीवुड अभिनेत्री को जानवरों के अनुकूल फैशन उद्योग के समर्थन में उनके काम के लिए पेटा के ‘2021 पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया है?
A) आलिया भट्ट
B) करीना कपूर
C) कैटरीना कैफ
D) जूही चावला

Q: केंद्र सरकार ने गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती मनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति का किसे अध्यक्ष नियुक्त किया है?
A) राहुल गांधी
B) राजनाथ सिंह
C)अखिलेश यादव
D)पीएम नरेंद्र मोदी

Q: एमएस धोनी और रिद्धिमान साहा के संयुक्त रिकॉर्ड को तोड़ कर कौन भारतीय 26 मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं?
A) ऋद्धिमान साहा
B) ऋषभ पंत
C) केएल राहुल
D) दिनेश कार्तिक

Q: अतुल कुमार गोयल को निम्न में से किस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है?
A)पंजाब नेशनल बैंक
B)आरबीएल बैंक
C)इंडसलैंड बैंक
D)केनरा बैंक

Q: करोलोस पापौलियास, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे?
(a) स्पेन
(b) ब्राजील
(c) यूनान
(d) नीदरलैंड

Today Quiz
Q: फीफा विश्व कप 2024 की मेजाबानी की देश के पास है ?
A) भारत
B) रूस
C) कतर
D) चीन

Download PDF With Answer

Leave a Reply