16 april 2022 daily current affairs pdf

Q: किस ने नई लेज़र मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है जिसने मोर्टार, रॉकेट और टैंक-रोधी मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया है।
A) रूस
B) जापान
C) भारत
D) इजराइल

Q: विभिन्न राष्ट्रों के बीच जलमार्ग क्षेत्र में सहयोग की नई संभावनाओं पर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से कें जलमार्ग मंत्रालय द्वारा IWAI के साथ संयुक्त तौर पर कहाँ ‘वाटर कॉन्क्लेव-2024’ का आयोजन किया जा रहा है।
A) राजस्थान
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) असम
Q: प्रत्येक वर्ष किस दिन को हिमाचल दिवस का आयोजन किया जाता है
A) 12 अप्रैल
B) 13 अप्रैल
C) 14 अप्रैल
D) 15 अप्रैल

 

Q: किस शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया गया।
A) पुणे
B) मुंबई
C)नई दिल्ली
D) जयपुर

Q: भारत-अमेरिका ‘2+2’ वार्ता से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अप्रैल 2024 में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच चौथी ‘2+2’ वार्ता वाशिंगटन डीसी में आयोजित की गयी।
2. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच पहली 2+2 वार्ता वाशिंगटन डीसी में सितंबर 2018 में आयोजित की गयी।
3. भारत का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा किया
4. उपरोक्त सभी सही है

Q: अप्रैल 2024 में आयोजित प्रतिष्ठित रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता है?
(a) आर प्रगनंदा
(b) डी गुकेश
(c) एस.एल. नारायणन
(d) निहाल सरीन
Q:: किस टीम ने FIH जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2024 का खिताब जीता है?
(a) इंग्लैंड
(b) नीदरलैंड
(c) जर्मनी
(d) ऑस्ट्रेलिया

Q भारत की पहली विश्व महिला युगल स्क्वैश चैंपियन कौन बनी है?
(a) दीपिका पल्लीकल और तन्वी खन्ना
(b) तन्वी खन्ना और आकांक्षा सालुंखे
(c) दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा
(d) जोशना चिनप्पा और आकांक्षा सालुंखे

Q: किस राज्य सरकार ने स्कूलों में ‘मो स्कूल हॉकी क्लब’ पहल शुरू करने की घोषणा की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) ओडिशा

Q: बोहाग बिहू या रोंगाली बिहू किस राज्य के सबसे बड़े त्यौहार में से एक है जो अभी मनाया जा रहा है।
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) कर्नाटक
D) असम

Q: भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किस को अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया
A) चंडीगढ़ के डॉक्टर भूषण कुमार (व्यक्तिगत श्रेणी)
B) गुजरात के सहयोग कुष्ठ यज्ञ ट्रस्ट (संस्थागत श्रेणी)
C) उपरोक्त दोनों को
D) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

Q: कौन सी राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों और युवाओं के लिए “हिम प्रहरी” योजना शुरू की है
A) राजस्थान
B) हिमाचल प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) उत्तराखंड सरकार

Q: कौन स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप 2024 की मेज़बानी करेगा
A) भारत
B) रूस
C)श्रीलंका
D) नेपाल

Q: प्रत्येक वर्ष किस दिन को वैश्विक स्तर पर विश्व कला दिवस मनाया जाता है।
A) 12 अप्रैल
B) 13 अप्रैल
C) 14 अप्रैल
D)15 अप्रैल

Today Quiz
Q: बीते दिनों भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने ISSF विश्वकप 2024 की 10 मी. इवेंट में कौन सा पदक जीता
A) गोल्ड मेडल
B) सिल्वर मेडल
C)ब्रोंज मॉडल
D)कोई नहीं

Download PDF With Answer

Leave a Reply