Q: हाल ही में किस सरकार ने राज्य की पूरी आबादी के लिये ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ (PDS) के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु ‘दुआरे राशन’ योजना शुरू की है।
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार
Q: किस फिल्म को 52 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2021 में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया
A) पीके
B) बाहुबली
C) कूझंगल
D) बॉर्डर
Q: किस के द्वारा ‘द डिसरप्टर: हाउ विश्वनाथ प्रताप सिंह शुक इंडिया’ नामक पुस्तक लिखी गई
A) अतुल रस्तोगी
B) देबेन्द्र चौहान
C) नवीन जमान
D) देबाशीष मुखर्जी
Q: हाल ही मे आईसीसी हॉल ऑफ फेम में किसे शामिल किया
A)महेला जयवर्धने
B) शॉन पोलाक
C)जेनेट ब्रिटिन
D) उपरोक्त सभी
Q: किस जगह में 2 एकड़ क्षेत्र में फैले भारत के पहले ‘घास संरक्षण केंद्र’ या ‘जर्मप्लाज्म संरक्षण केंद्र’ का उद्घाटन किया
A) रानीखेत, उत्तराखंड
B) मंडावर, राजस्थान
C) झांसी, मध्यप्रदेश
D) इनमे से कोई नहीं
Q: भारत में, मिर्गी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल किस दिन को मिर्गी फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 15 नवंबर
B) 16 नवंबर
C) 17 नवंबर
D) 18 नवंबर
Q: 17 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
B)अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस
C)अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस
D)अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस
Q: हाल ही में किस देश ने भारत की वायु-रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भारत को S-400 मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी शुरू कर दी है?
A) रूस
B) जापान
C) चीन
D) पाकिस्तान
Q: फीफा वर्ल्ड कप 2024 निम्न में से किस देश में आयोजित होने वाला है?
A) चीन
B) कतर
C) नेपाल
D) इराक
Q:: तेलंगाना के निम्न में से किस गांव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना गया है?
A) कोठागुडम
B) आसिफाबाद
C) पोचमपल्ली
D) कामारेड्डी
Q: अमेरिका के किस कानून के तहत रूस से एस-400 वायु रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए भारत पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है?
(a) बीईसीए (BECA)
(b) लेमोआ (LEMOA)
(c) कॉमकासा (COMCASA)
(d) सीएएटीएसए (CAATSA)
Q : केंद्र सरकार ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशकों का कार्यकाल बढ़ा दिया है:
(a) दो साल से बढ़ाकर चार साल तक
(b) तीन साल से बढ़ाकर पांच साल तक
(c) तीन साल से बढ़ाकर चार साल तक
(d) दो साल से बढ़ाकर पांच साल तक
Q: दो वर्ष के अंतराल के बाद किस जगह “कलपथि रथोत्सवम या रथ उत्सव” (Kalpathi Ratholsavam) आयोजित किया गया?
(a) पलक्कड
(b) कोल्लम
(c) कन्नूर
(d) कोट्टायम
Q: कमोआलेवा (Kamo’oalewa), जिसका हाल में मीडिया में जिक्र किया गया है, क्या है?
(a) एक क्षुद्रग्रह
(b) एक डायनासोर प्रजाति
(c) एक ब्लैक होल
(d) एक एक्सोप्लैनेट
Today Quiz
Q: भारत का पहला अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र किस शहर में स्थापित किया गया है
A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) गांधी नगर
D) जयपुर