28 nov 2021 daily current affairs pdf

Q: हाल ही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सरकार के प्रमुखों की परिषद की 20 वीं बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किस ने किया।
A) निर्मला सीतारमण
B) राजनाथ सिंह
C) एस जयशंकर
D) नरेंद्र मोदी

Q: कोलिन्स डिक्शनरी ने किस शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर (Word of the Year) 2021 नामित किया है।
A) एनएफटी (NFT)
B) एनइ एफ टी (NEFT)
C) फ़ोन पे
D) कोविड़

Q: भारत में, ‘राष्ट्रीय अंग दान दिवस (National Organ Donation Day)’ पिछले 10 वर्षों से हर साल किस दिन को मनाया जाता है।
A) 25 नवंबर
B)26 नवंबर
C) 27 नवंबर
D) 28 नवंबर

Q: इनमे से किस भौतिकविद् द्वारा लिखी गयी सह-लिखित सापेक्षता सिद्धांत पांडुलिपि हाल ही में 13 मिलियन डॉलर में बिकी है?
A)न्यूटन
B)अल्बर्ट आइंस्टीन
C)बिल गेट्स
D)गैलियो गैलिली

Q: राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (NHFS -5) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सर्वेक्षण के अनुसार भारत में 1,000 पुरुषों पर 1,017 महिलाएं थीं।
2. आंकड़ों के अनुसार, शहरी लिंगानुपात 1036 है, जबकि ग्रामीण 961 है।
3.भारत में प्रजनन दर गिरकर 2.7 के मुकाबले 2.4 पर आ गई है
4. सभी सही है!

Q: किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मेगदालेना एंडरसन ने अपनी नियुक्ति के 12 घंटों बाद इस्तीफा दे दिया?
(a) नॉर्वे
(b) डेनमार्क
(c) ऑस्ट्रिया
(d) स्वीडन
Q: टीएचई द्वारा नवीनतम ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग एंड सर्वे (GEURS) में किस संस्थान को 27वां स्थान दिया गया है?
(a) आईआईएससी, बेंगलुरु
(b) आईआईटी-दिल्ली
(c) बेंगलुरु विश्वविद्यालय
(d) आईआईटी-मद्रास

Q: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ACROSS योजना को जारी रखने की मंजूरी दे दी है। ACROSS योजना संबंधित है:
(a) स्टार्ट-अप का विकास
(b) नदी घाटियों का संरक्षण
(c) मौसम, जलवायु अनुसंधान
(d) स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण

Q:: किस राज्य ने ‘ऊर्जा साक्षरता अभियान’ शुरू किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) बिहार

TODAY Quiz
Q. दो बार पैराओलंपिक खेलो की मेजबानी करने वाला दुनिया का दूसरा शहर कौन सा बन गया है
A) पेरिस
B) लंदन
C) दिल्ली
D) टोंक्यो

Download PDF With Answer

Leave a Reply