20 NOV 2020 Daily Current Affairs PDF

Q. हाल ही में कर्नाटक मंत्रिमंडल ने मौजूदा बेल्लारी ज़िले से विजयनगर को अलग कर विजयनगर को कर्नाटक का नया जिला घोषित किया, यह राज्य का कौनसा जिला है
A) 30वां
B) 31वां
C) 32वां
D) 33वां

Q. दार्शनिक विश्लेषण, अनुसंधान और प्रमुख समकालीन मुद्दों पर अध्ययन को बढ़ावा देकर दर्शन के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता को मज़बूत करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष कब को विश्व दर्शन दिवस मनाया जाता है
A) नवंबर माह के तीसरे गुरुवार
B) नवंबर माह के तीसरे रविवार
C) नवंबर माह के तीसरे सोमवार
D) नवंबर माह के तीसरे शनिवार

Q. किस राज्य की पूर्व राज्यपाल और हिंदी लेखिका मृदुला सिन्हा का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है
A) हरियाणा
B) गोआ
C) राजस्थान
D) केरल

Q. माइया सैंडू ने हाल के चुनावों में इगोर डोडन को हराकर किस देश का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।
A) पनामा
B) माले
C) कतर
D) माल्डोवा

Q. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के अनुसार भारतीय सुपर कंप्यूटर परम सिद्धि ने दुनिया के 500 सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों की सूची में कौनसा रैंक हासिल किया है
A) 24 वां
B) 45वां
C) 63 वां
D) 72वां

Q. भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने हाल ही क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है
A) रविन्द्र जडेजा
B) जसप्रीत बुमराहै
C) सुदीप त्यागी
D) कुलदीप यादव

Q. जिस फिल्म अभिनेत्री को हाल ही में भारत रत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है-
A) ऋचा चड्डा
B) अमिताभ बच्चन
C) विराट कोहली
D) स्मृति मंदाना

Q. वह देश जिसको फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2024 के लिए मेजबानी का अधिकार दिया गया है-
A) भारत
B) रूस
C) चीन
D) जापान

Q. 19 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A) विश्व विज्ञान दिवस
B) विश्व शौचालय दिवस
C)विश्व कैंसर दिवस
D)विश्व एड्स दिवस

 

Today Quiz
Q. देवयानी उत्तम खोबरागड़े को बीते महीने किस देश में भारत का नया उच्चायुक्त चुना गया
A) कम्बोडिया
B) म्यंमार
C) कतर
D) नेपाल

Download PDF With Answer

Leave a Reply