28 feb 2022 daily current affairs pdf

Q.हाल ही में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण द्वारा किस शहर मे सरस आजीविका मेला-2024 का उद्घाटन किया गया।
A) लखनऊ
B) जयपुर
C) नोएडा
D) मुंबई

Q: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के PSLV-C 51 या अमेजोनिया-1 मिशन के संदर्भ मे सही कथन चुनिए
A) PSLV-C51 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC) से लॉन्च किया जायेगा।
B) PSLV-C51 से अमेजोनिया-1 के साथ, यह लांच व्हीकल 19 और उपग्रहों को भी ले जाएगा।
C) यह इसरो का 53वां पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन है
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: भारत के किस नेता को एक वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन में “Global Energy and Environment Leadership Award” प्रदान किया |
A) राजनाथ सिंह
B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C) अमित शाह
D) इनमे से कोई नहीं
Q भारत में किस दिन को प्रोटीन दिवस मनाया जाता है।
A) 15 फरवरी
B) 24 फ़रवरी
C) 25 फरवरी
D) 27 फरवरी

Q: ग्लोबल एंटी-टेररिस्ट वॉचडॉग फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने किस देश को जून 2024 तक ग्रे लिस्ट में बनाए रखने का फैसला किया है।
A) चीन
B) नेपाल
C) पाकिस्तान
D) भारत

Q. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किस को अपना नया अध्यक्ष और CTO नामित किया है
A) अनिल जैन
B) सौरभ तिवारी
C) शरद गोकलानी
D) सूर्या प्रकाश देसाई

Q: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी किए गए दूसरे एडवांस अनुमानों के अनुसार वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितना प्रतिशत नेगेटिव रहने की संभावना है।
A) 7%
B) 8 %
C) 9%
D) 10%

Q हर साल किस दिन को विश्व स्तर पर विश्व NGO दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 15 फरवरी
B) 24 फ़रवरी
C) 25 फरवरी
D) 27 फरवरी

Q: निम्न में से किस भारतीय धावक को हाल ही में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) नियुक्त है?
A)सुशिल कुमार
B)हिमा दास
C)साक्षी तंवर
D)पीवी सिन्धु

Q: भारतीय क्रिकेट टीम के किस ऑलराउंडर खिलाडी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
A)आर अश्विन
B)रविन्द्र जडेजा
C)यूसुफ पठान
D)अक्षर पटेल

Q: पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर और कर्नाटक के किस तेज गेंदबाज ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?
A)आर विनय कुमार
B)संदीप कुमार
C)संदीप शर्मा
D)अक्षर पटेल

Q: निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
A)वर्ष 2020 में चीन, भारत का शीर्ष व्यापारिक भागीदार था।
B) वर्ष 2020 में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 77.67 बिलियन डॉलर रहा जो कि 2019 की तुलना में कम है।
C) A & B दोनों सही है
D) केवल A सही है

Q सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती संस्थानों के लिए दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2024 को आईटी एक्ट 2020 के किस धारा के तहत बनाया गया है?
(a) धारा 69ए
(b) धारा 10(3)
(c) धारा 87 (2)
(d) धारा 28(2)

Q फरवरी 2024 में प्रकाशित भारत सरकार के नियमों के अनुसार, सोशल मीडिया जैसे मध्यवर्ती संस्थानों को शिकायत के कितने दिनों के भीतर इसका समाधान करना पड़ेगा?
(a) 5 दिन
(b) 10 दिन
(c) 15 दिन
(d) 20 दिन

Q दूसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन गेम्स कहाँ शुरू किया गया ?
(a) पहलगाम
(b) गुलमर्ग
(c) लेह
(d) बारामूला

Q: स्वच्छ आइकॉनिक स्थानों (एसआईपी) पहल के चरण IV के तहत, निम्नलिखित में से किस स्थान का चयन नहीं किया गया है?
(a) सांची स्तूप
(b) बांके बिहारी मंदिर
(c) गोलकोंडा किला
(d) हम्पी

Today Quiz
Q. बीते दिनो covid-19 के टीकाकरण और प्रबंधन के लिए सरकार ने कौनसा ऐप्प लॉन्च किया
A) कोविड सेफ
B) सेव कोविड
C) को-विन
D) गो कोविड

Download PDF With Answer

Leave a Reply