30 july 2022 daily current affairs

Q: हाल ही विश्व प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी ‘नंदू नाटेकर’ का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।, किस खेल से संबधित थे
A) बैडमिंटन
B)हॉकी
C)फुटबॉल
D) क्रिकेट

Q: किस ने बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) के सहयोग से राजस्थान के रेगिस्तान में हरित आवरण विकसित करने के उद्देश्य के साथ प्रोजेक्ट बोल्ड लॉन्च किया है
A) पर्यावरण मंत्रालय
B) नीति आयोग
C) रक्षा मंत्रालय
D) खादी और ग्रामोद्योग आयोग

Q: भारतीय रिजर्व बैंक ने लद्दाख को जम्मू-कश्मीर बैंक में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी देने को मंजूरी दे दी
A) 8.23%
B) 6.34%
C) 11.3%
D) 17.34%

Q: भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक, संजीव सहोता को उनके किस उपन्यास के लिए प्रतिष्ठित 2024 बुकर पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध 13 लेखकों में किया है
A) चाइना रूम
B) इंडो चाइना वार
C) अ डार्क नाइट
D) कोई नहीं

Q: कौन सभी सरकारी सेवाओं में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
A) राजस्थान
B)हरियाणा
C) गुजरात
D) कर्नाटक

 

Q: नजीब मिकाती को किस देश के नए प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया
A) लेबनान
B) उज़्बेकिस्तान
C) अफगानिस्तान
D) सूडान

Q: 29 जुलाई को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतर्राष्ट्रीय हांथी दिवस
B)अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस
C)अंतर्राष्ट्रीय भालू दिवस
D)अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Q:: गूगल की किस पैरेंट कंपनी ने एक नई रोबोटिक्स कंपनी “इंट्रिंसिक (Intrinsic)” शुरू करने की घोषणा की है?
A)यूट्यूब
B)अल्फाबेट
C)फिटबिट
D)वाय्मो

Q: निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
A)रूस ने 62वें अंतर्राष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड की मेजबानी की।
B) पुणे के अनीश योगेश कुलकर्णी ने भारत के लिए रजत पदक हासिल किया
C) पुर्तगाल द्वारा आयोजित 32 वें अंतर्राष्ट्रीय जीवविज्ञान ओलंपियाड में भारत ने तीन रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: लोकसभा में हाल ही में तैयार किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में प्रति व्यक्ति मछली की खपत सबसे ज्यादा है?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(b) पश्चिम बंगाल
(c) लक्षद्वीप
(d) केरल
Q: मौजूदा शहरों के लिए आईजीबीसी ग्रीन सिटीज प्लेटिनम रेटिंग हासिल करने वाला देश का पहला ग्रीन एसईजेड कौन सा है?
(a) कोचीन एसईजेड
(b) मद्रास एसईजेड
(c) कांडला एसईजेड
(d) नोएडा एसईजेड

Today Quiz
Q. बीते दिनों कहां पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश का पहला ग्रेन एटीएम स्थापित किया गया है
A) नोएडा
B) गुरुग्राम
C) लखनऊ
D) वाराणसी

Download PDF With Answer

Leave a Reply