28-29 march 2022 daily current affairs

Q: पेसर (PACER) योजना, जिसे 2021-2026 के दौरान जारी रखने की मंजूरी दी गई है, किससे संबंधित है?
(a) देशी पौधों की प्रजातियों का संरक्षण
(b) ध्रुवीय अनुसंधान
(c) सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुसंधान
(d) प्रदूषण नियंत्रण

 

Q: किस उद्देश्य से भारत की राष्ट्रीय राजधानी में टैक्टिकल अर्बेनिज्म ट्रायल्स शुरू किए गए?
(a) सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए
(b) शहरी वानिकी को बढ़ावा देने के लिए
(c) सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए
(d) सामुदायिक सहयोग में सुधार करने के लिए

Q: दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष किस दिन को विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) के रूप में मनाया जाता है।
A) 27 मार्च
B) 28 मार्च
C) 29 मार्च
D) 30 मार्च

Q: वर्ष 2024 के प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार के संदर्भ में सही कथन चुने
A) ‘कोडा’ को बेस्ट फिल्म के लिये ऑस्कर से सम्मानित किया
B) सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार ट्रॉय कोस्तुर को फिल्म ”कोडा” के लिये दिया गया
C) सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार आरियाना डि बोस को फिल्म वेस्टसाइड स्टोरी के लिये दिया गया
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: किस ने ब्लैक राइनो की लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिये दुनिया का पहला वन्यजीव बॉण्ड जारी किया गया है
A) एशियाई विकास बैंक
B) यूएनडीआईपी
C) विश्व बैंक (IBRD)
D) नाबार्ड

Q: वर्ष 2024 में अर्थ आवर कब मनाया गया?
(a) मार्च के आखिरी रविवार
(b) मार्च के आखिरी सोमवार
(c) मार्च के अंतिम शनिवार
(d) मार्च के आखिरी शुक्रवार

 

Q: निम्नलिखित में से किस प्रतिष्ठान को मार्च 2024 में प्रेसिडेंट्स कलर मिला है?
(a) आईएनएस शिवाजी
(b) आईएनएस गरुड़
(c) आईएनएस तानाजी
(d) आईएनएस वलसुरा

Q: निम्नलिखित में से किन राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों ने संयुक्त पारस्परिक साझा परिवहन समझौते (CRCTA) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और त्रिपुरा
(c) दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल

Q: हाल ही में यूएनईपी द्वारा प्रकाशित ‘एनुअल फ्रंटियर रिपोर्ट, 2024’ के अनुसार, किस को विश्व स्तर पर सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषित शहर के रूप में स्थान दिया गया है।
A) ढाका
B) बीजिंग
C)नई दिल्ली
D) कुआलालंपुर

Q: टीबी को मिटाने के लिए किस मंत्रालय के द्वारा “Dare2eraD TB” नामक एक डेटा-संचालित अनुसंधान शुरू किया गया है।
A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
B) रक्षा मंत्रालय
C) पर्यावरण मंत्रालय
D) जल एवं विज्ञान मंत्रालय

Q: किसने हाल ही में स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को हरा कर महिला एकल का खिताब जीत लिया है?
A)पीवी सिंधु
B)साइना नेहवाल
C)सानिया मिर्जा
D) इनमें से कोई नहीं

Q: किसने ने 28 मार्च 2024 को लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली?
A)नीलेश कबराल
B)रवि नायक
C) सुभाष शिरोडकर
D) प्रमोद सावंत

Q: हाल ही निम्न में से किसने ने ‘प्रस्थान’ अभ्यास आयोजित किया?
A) पश्चिमी नौसेना कमान
B) भारतीय वायुसेना
C) भारतीय सेना
D) आइटीबीपी

Q:भारत सरकार के आयुष मंत्रालय (MoA) ने जामनगर, गुजरात में ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (WHO-GCTM) की स्थापना के लिए किस के साथ एक मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर किए।
A) एशियाई विकास बैंक
B) नाबार्ड
C) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
D) यूनिसेफ

Q: SIDBI ने MSME पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए किस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए;
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)राजस्थान
D)मेघालय

Today Quiz
Q: स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट रिपोर्ट 2024 में भारत को कौनसा स्थान मिला
A) 106वें
B) 103वें
C) 120वें
D) 136वें

Download PDF With Answer

Leave a Reply