21 march 2022 daily current affairs

Q: हाल ही में एक सेमिनार के दौरान राजा अनंगपाल द्वितीय की विरासत पर प्रकाश डाला गया।, किस वंश से सम्बंधित है
A) चौहान वंश
B) तुगलक वंश
C) मौर्य वंश
D) तोमर राजवंश

Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष-नवरोज़ के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। नवरोज़ किस धर्म के लिये नए वर्ष की शुरुआत का एक उत्सव है।
A) बौद्ध
B) हिंदु
C) जैन
D) पारसी

Q: किस ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी’ योजना की घोषणा की है। जो राज्य में प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक का वार्षिक चिकित्सा बीमा प्रदान करेगी।
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) केरल
D) बिहार

Q: किस सरकार ने हाल ही में राज्य में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिये ‘समर’ (स्ट्रेटेजिक एक्शन फॉर एलिवेशन ऑफ मालन्यूट्रिशन एंड एनीमिया रिडक्शन) अभियान शुरू करने की घोषणा की है।
A) झारखंड
B) राजस्थान
C) केरल
D) बिहार

Q: UNSDSN ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट “World Happiness Report, 2024″ जारी की है के संदर्भ मे कौनसा सही है
A) फ़िनलैंड को फिर से दुनिया के सबसे खुशहाल देश रहा
B) भारत 149 देशों में से 139वें स्थान पर रहा
C) भारत पिछले वर्ष में 156 देशों में से 144वें स्थान पर था
D) सभी सही है
Q आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा मे की घोषणा अनुसार भारत ने कौनसा अपना पहला स्वदेशी रूप से विकसित एप्प स्टोर विकसित किया है।
A) “मोबाइल सेवा एप्प स्टोर” (Mobile Seva Appstore)
B) भारत प्ले स्टोर
C) देशी स्टोर
D) स्वदेशी प्ले स्टोर

Q: किस देश की संसद ने 18 मार्च, 2024 को इच्छामृत्यु को वैध बनाने वाले कानून पारित किया।
A) म्यांमार
B) सूडान
C) तुर्की
D) स्पेन

Q: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाने वाली टेलीमेडिसिन सेवा का नाम क्या है?
A) ई-संजीवनी
B) ई दवा
C) ई -सेवा
D) ई -मेडिसिन

Q. छोटे व्यवसायों के लिए ऋण देने वाली कंपनी नियोग्रोथ क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड ने किस को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है.
A) शाहरुख खाना
B) आलिया भट्ट
C) रोहित शर्मा
D) अजिंक्य रहाणे

Q: विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस (World Oral Health Day) हर साल किस दिन को मनाया जाता है.
A) 18 मार्च
B) 19 मार्च
C) 20 मार्च
D) 21 मार्च

Q: दुनियाभर में सभी मनुष्यों के लिए एक मौलिक मानव अधिकार के रूप में प्रसन्नता को बढ़ावा देने के लिए किस दिनों को अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस मनाया जाता है.
A) 18 मार्च
B) 19 मार्च
C) 20 मार्च
D) 21 मार्च

Q सामिया सुलुहू हसन (Samia Suluhu Hassan) ने किस देश के छठे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, जो पूर्वी अफ्रीकी देश की पहली महिला नेता बन गईं
A) तंजानिया
B) सूडान
C) तुर्की
D) स्पेन

Q: अचंता शरत कमल हाल ही में टोक्यो के लिए ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले कौन से भारतीय खिलाडी बन गए है?
A) पहले
B) तीसरे
C) चौथे
D) पांचवे

Q: 20 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व हांथी दिवस
B)विश्व चीता दिवस
C)विश्व गौरैया दिवस
D)विश्व खेल दिवस

Q: इनमे से किस राज्य के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शामलाजी विष्णु मंदिर ट्रस्ट ने छोटे कपड़े पहनकर आने वालों की एंट्री पर रोक लगा दी है?
A)केरल
B)पंजाब
C)महाराष्ट्र
D)गुजरात

Q: निम्न में से किसने हाल ही में दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना पर रोक लगा दी है?
A)सुप्रीमकोर्ट
B)दिल्ली हाईकोर्ट
C)केंद्र सरकार
D)निति आयोग

Today Quiz
Q. मनप्रीत बोहरा को किस देश के लिए भारत का अगला उच्चायुक्त चुना गया है
A)अफगानिस्तान
B)ऑस्ट्रेलिया
C)जर्मनी
D) रूस

Download PDF With Answer

Leave a Reply