27th August 2020 Hindi Current Affairs PDF Download

Q.नासा (NASA) की ‘जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी’ के अनुसार, 2 नवंबर, 2020 को किस नाम का एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास से गुजरेगा।
A) 2018VP1
B) 2019ST2
C) 2020VP3
D) इनमे से कोई नहीं

Q.भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सार्वजनिक उपक्रम राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (NFL) ने प्रसिद्ध वारली पेंटिंग प्रदर्शित की है।, कौनसा राज्य वारली चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है
A) हरियाणा
B)गुजरात
C)उत्तर प्रदेश
D)महाराष्ट्र

Q. किस अंतिम अफ़्रीकी देश के पोलियो मुक्त होते ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पूरे अफ्रीका महाद्वीप को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया है
A) नाइजीरिया
B) कतर
C)म्यानमार
D) सूडान

Q.गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम 1958 (Armed Forces Special Powers Act-AFSPA) की किस धारा के तहत प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए छह माह की अवधि के लियेy कर दिया है।
A) धारा 1
B) धारा 3
C) धारा 5
D) धारा 4

Q.वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यसभा में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के अनुसार, कौनसा राज्य प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत महिलाओं को ऋण देने की सूची में सबसे ऊपर है।
A) तमिलनाडु
B) पश्चिम बंगाल
C) कर्नाटक
D) बिहार

Q. 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों और 2000 और 2008 के बीच कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली किस भारतीय टेबल टेनिस स्टार ने सन्यास की घोषणा कर दी,
A) अंजू देशमुख
B) पौलोमी घटक
C) कर्णम मल्लेस्वरी
D) सोभना व्यास

Q. भारतीय ऊर्जा विनिमय (IEX) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
A) सुभाष गर्ग
B) राजीव श्रीवास्तव
C) महेश कांत
D) सुनील देसाई

Q. किस के द्वारा हाल ही में “Shagun – Gift An Insurance” Policy शुरू की गई है
A) महिंद्रा कोटक
B) AU स्मॉल फाइनेंस
C) एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
D) भारतीय जीवन बीमा निगम

Q. भारत और किस के बीच मुंबई में उपनगरीय रेलवे प्रणाली की नेटवर्क क्षमता, सेवा गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार हेतु 500 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं-
A) एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक
B) नाबार्ड बैंक
C) विश्व बैंक
D) देना बैंक

Q. भारत में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने वाला पहला राज्य यह होगा-
A) कर्नाटक
B) राजस्थान
C) बिहार
D) गुजरात

Q. इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जो अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं-
A) जेम्स एंडरसन
B) इऑन मार्गन
C) स्मिथ
D) जेम्स एंडरसन

Today Quiz
Q. भारत में हर साल किस दिन को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है
A) 1 जुलाई
B) 2 जुलाई
C) 3 जुलाई
D) 4 जुलाई

 

Download PDF With Answer

Leave a Reply