24th January 2024 daily current affairs pdf download

Q: भारत पहली बार यूथ20(Y20) शिखर सम्मेलन की मेज़बानी कर रहा है। इस सम्मलेन का आयोजनकिस शहर में किया जाएगा।
A) जयपुर
B) वाराणसी
C) अहमदाबाद
D) गुवाहाटी
Q: हाल ही में बल्लवपुर वन्यजीव अभयारण्य में आने वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या में गिरावट को लेकर खबरों में रहा, किस राज्य का अभ्यारण है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) पश्चिम बंगाल

Q: बॉम्बे उच्च न्यायालय ने हाल ही में निवेशकों को राहत देते हुए किस कम्पनी द्वारा जारी किये गए 8,400 करोड़ रुपए के अतिरिक्त टियर-1 (AT1) बॉण्ड के राइट-ऑफ को रद्द कर दिया है।
A) रिलायंस इंडस्ट्रीज
B) इंफोसिस
C) एचडीएफसी बैंक
D) यस बैंक
Q: हाल ही की खबरों में रहा लेपर्ड- 2 क्या है?
A) जर्मन चीता
B) युद्धक टैंक
C) भारतीय मिसाइल
D) रशियन पनडु्बी

Q: निम्न मे से किस को संस्थागत श्रेणी में वर्ष 2024 के लिए आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2024 के लिए चयनित किया गया है।
A) ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओएसडीएमए)
B) लुंगलेई फायर स्टेशन (एलएफएस) मिजोरम
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Q: पीएम मोदी ने परमवीर चक्र से सम्मानित वीरों के नाम पर अंडमान-निकोबार के कितने द्वीपों के नाम रखे ?
A) 20
B) 21
C) 22
D) 23

Q: तीनों सेनाओं के सबसे बड़ा द्विवार्षिक अभ्यास जो 2024 आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास 17 – 22 जनवरी के बीच आयोजित किया गया I
A) पराक्रम
B) शौर्य
C) एमफैक्स
D) इनमें से कोई नहीं

Q: नई दिल्ली में आयोजित DGSP/IGSP सम्मेलन 2022 के दौरान किस राज्य के गंजम जिले के अस्का पुलिस थाने को नंबर एक पुलिस थाना के रूप में पुरस्कृत किया।
A) उड़ीसा
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) मध्य प्रदेश

Q: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) में अगले महानिदेशक के रूप में किस की नियुक्ति को मंजूरी दी।
A) अर्जुन कुमार
B) विक्रम देव दत्त
C) अनिल शर्मा
D) मंजीत गिल

Q: किस ने जनवरी को जाजपुर में एक ‘अंतर्राष्ट्रीय शिल्प शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन किया।
A) ओडिशा
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) मध्य प्रदेश

Q: भारतीय वायुसेना पूर्वोत्तर भारत में 1 से 5 फरवरी तक एक बड़ा अभ्यास आयोजित करने जा रही है I इस वॉर एक्सरसाइज को क्या नाम दिया गया है I
A) प्रलय
B) शौर्य
C) एमफैक्स
D) इनमें से कोई नहीं

Q: किस दिन को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर हर साल देश के लोगों, विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करने के लिए पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 21 जनवरी
B) 22 जनवरी
C) 23 जनवरी
D)24 जनवरी

 

Q: बाजरा और ऑर्गेनिक्स उत्पाद का चौथा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला जनवरी 2024 को किस शहर में शुरू हुआ।
A) त्रिपुरवासिनी, बेंगलुरु
B) तिरुअनंतपुरम
C) नदबई, आगरा
D) ग्वालियर
Q: किस ने राज्य में पिछले साल सूखे का सामना करने वाले किसानों को लाभान्वित करने के लिए 467.32 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक जल संरक्षण योजना शुरू की।
A) झारखंड
B) उड़ीसा
C) मध्य प्रदेश
D) केरल

TODAY QUIZ
Q: इस वर्ष राष्ट्रीय युवा महोत्सव’ 12 से 16 जनवरी के मध्य कर्नाटक के हुबली में आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 का विषय है?
A) विकसित युवा, विकसित भारत
B) युवा देश का आधार
C) भारत मे युवाओं का योगदान
D) इनमे से कोई नहीं

Downloas pdf with answer

Leave a Reply