26th August 2020 Hindi Current Affairs PDF

Q.हाल ही में पहाड़ी इलाकों में निवास करने वाले बोंडा जनजाति (Bonda Tribe) कोरोना संक्रमित होने के कारण खबरों में रही है, इसका मुख्य निवास स्थल है
A) मलकानगिरी पहाड़िया, ओड़िसा
B) नीलगिरि पहाड़िया, मणिपुर
C) चूलगिरि पहाड़िया, मेघालय
D) इनमे से कोई नहीं

Q. किसने आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रवासी श्रमिकों के लिये स्थानीयस्तर पर रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए हनी मिशन योजना शुरू किया
A) खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग
B) सुचना मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) इनमे कोई नहीं

Q.प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक जी सतेश रेड्डी का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल को कितने समय के लिए बढ़ा दिया गया है
A) एक साल
B) दो साल
C) तीन साल
D) चार साल

Q. हाल ही में प्रकाशित “Who painted my lust red?” नामक पुस्तक का लेखन किसने किया है।
A) अमित शाह
B) श्री अय्यर
C) सूर्या भट्ट
D) चेतन भगत

Q. किस ने जियुक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से अपने पांचवें पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘Gaofen-9 (05)’ का लॉन्च सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
A) ईरान
B) रूस
C) चीन
D) क़तर

Q. ऑलराउंडर कैमरन व्हाइट ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है। किस टीम से संबधित है
A) न्यूज़ीलैंड
B) इंग्लैंड
C) ऑस्ट्रेलिया
D) श्री लंका

Q. सिक्किम के नामची में जिस भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान के नाम पर एक स्टेडियम का नाम रखा जाएगा-
A) बाइचुंग भूटिया
B) रोहित शर्मा
C) MC मेरीकॉम
D) सचिन तेंदुलकर

Q.आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस अब भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के विलय के साथ गैर-जीवन बीमा क्षेत्र की कौन सी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी?
A)पहली
B)दूसरी
C)तीसरी
D)चौथी

Q.केंद्र सरकार ने कितने लाख रुपये तक की सालाना कमाई करने वाले कारोबारियों को जीएसटी से छूट देने की घोषणा की है?
A)40 लाख रुपये
B)60 लाख रुपये
C)80 लाख रुपये
D)85 लाख रुपये

Q. 25 अगस्त से 8 सितम्बर के तक पूरे भारत में कौन सा राष्ट्रीय दिवस या पखवाड़ा मनाया जाता है?
A)राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा
B)राष्ट्रीय अंगदान पखवाड़ा
C)राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह
D)इनमे से कोई नहीं

Today Quiz
Q. इसरो द्वारा लॉच पृथ्वी अवलोकन उपग्रह अमेज़ोनिआ-1 किस देश का है
A) क़तर
B) भूटान
C) नेपाल
D) ब्राज़ील

Download PDF With Answer

Leave a Reply